गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां तेज, मोरहाबादी में किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल

Ranchi News फुल ड्रेस रिर्हसल के दौरान गणतंत्र दिवस पर आयोजित किये जाने वाले सभी कार्यक्रमों को दोहराया गया एवं परेड पार्टियों से मार्च पास्ट सलामी ली गई। उपायुक्त छवि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने परेड का निरीक्षण किया।

By Madhukar KumarEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 03:07 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 03:07 PM (IST)
गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां तेज, मोरहाबादी में किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल
गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां तेज, मोरहाबादी में किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल

रांची, जागरण संवाददाता। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह को लेकर मोरहाबादी मैदान में उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। मोरहाबादी मैदान मेें गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने वाले विभिन्न प्लाटूनो ने फुल ड्रेस रिहर्सल किया। फुल ड्रेस रिहर्सल में सेना, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, जैप-1, झारखण्ड जगुआर, जैप-2, जैप-10 (महिला बटालियन), डीएपी, एसएसबी, होमगार्ड ग्रामीण, रांची पुलिस (पुरुष), फायर ब्रिगेड, सेना टुकड़ी, सीआरपीएफ, जेएपी होमगार्ड, जेएपी-10 (महिला) ने हिस्सा लिया।

गणतंत्र दिवस से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल

फुल ड्रेस रिर्हसल के दौरान गणतंत्र दिवस पर आयोजित किये जाने वाले सभी कार्यक्रमों को दोहराया गया एवं परेड पार्टियों से मार्च पास्ट सलामी ली गई। उपायुक्त छवि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने परेड का निरीक्षण किया। दोनों ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर तैयारियों का जायजा लिया। पदाधिकारियों द्वारा कोविड-19 संबंधित दिशा निर्देशों के मद्देनजर व्यवस्था और अनुपालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की हुई ज्वायंट ब्रीफिंग

फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वायंट ब्रीफिंग की हुई। इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल के अधिकारी भी उपस्थित थे। ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारियों को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा निकाले गए संयुक्तादेश के बारे में जानकारी दी गई। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

कोरोना नियमों का पालन करने का निर्देश

उपायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निभायें, ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य का निर्वहन करें। शारीरिक दूरी का ध्यान रखें और मास्क आवश्यक रूप से पहनें।

chat bot
आपका साथी