झारखंड स्थापना दिवस को ले दुल्हन की तरह सजा मोरहाबादी मैदान

15 नवंबर को है झारखंड स्थापना दिवस, की गई हैं व्यापक तैयारियां

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 07:46 AM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 07:46 AM (IST)
झारखंड स्थापना दिवस को ले दुल्हन की तरह सजा मोरहाबादी मैदान
झारखंड स्थापना दिवस को ले दुल्हन की तरह सजा मोरहाबादी मैदान

जागरण संवाददाता, रांची : स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर रांची का मोरहाबादी मैदान दुल्हन की तरह सज गया है। सड़कों पर की गई विद्युत सज्जा के साथ ही महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष रंगबिरंगी रोशनी देख हर किसी का दिल खुश हो जा रहा है। 18 साल की विकास यात्रा का एक गवाह मोरहाबादी मैदान भी है। एलइडी स्क्रीन पर चढ़ती-उतरती तस्वीरें विकास की अलग तस्वीर बयां कर रही है। मैदान में बड़ा टेंट हाउस बना है। जिसके अंदर कार्यक्रम का आयोजन होगा। चहुंओर सख्त सुरक्षा व्यवस्था है। मोरहाबादी मैदान में हर प्रवेश द्वार पर विद्युत सज्जा का खास अंदाज भी दिख रहा है। विभिन्न आकृतियों में की गई विद्युत सज्जा सहज तरीके से लोगों को आकर्षित कर रही हैं। चप्पे-चप्पे पर तैनात होगी पुलिस

झारखंड स्थापना दिवस पर आयोजित होनेवाले समारोह की सुरक्षा में 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिट¨रग के लिए रांची में तीन आइपीएस, एक दर्जन डीएसपी, सहित कई अधिकारियों की तैनाती होगी। जिला के अलावा रैफ और जैप के जवान भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा टाइगर मोबाइल, पीसीआर, थाना का गश्ती दल और थाना प्रभारियों को भी अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई है। समारोह स्थल पर सादे लिबास में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। ड्रोन कैमरों से कार्यक्रम स्थल की निगहबानी की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी जगाए गए हैं। काले कपड़े पहनने वालों पर विशेष नजर

कार्यक्रम स्थल पर काला कपड़ा पहनकर पहुंचने वालों पर विशेष नजर होगी। एसएसपी अनीश गुप्ता ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले आम लोगों को काला कपड़ा पहनने ने मना किया है। इसके अलावा बैग, थैला और पानी की बोतलें लाने से मनाही है। ये सामान लेकर पहुंचने पर बाहर रखवा दिया जाएगा। मेटल डिटेक्टर से होगी जांच

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वालों की मेटल डिटेक्टर से जांच होगी। प्रवेश मार्ग के लिए मेटल डिटेक्टर लगे होंगे। इसके अलावा मेटल स्कैनर से भी जांच की जाएगी। पूरी तलाशी के बाद ही लोगों को कार्यक्रम स्थल तक प्रवेश करने दिया जाएगा।

-------------

रणधीर वर्मा से सिद्धो-कान्हू मोड़ तक होगा नो ट्रैफिक जोन

स्थापना दिवस समारोह को लेकर रणधीर वर्मा चौक से सिद्धो-कान्हू मोड़ तक और निगम पार्क के सामने वाली गली से स्टेट गेस्ट हाउस के पास निकलने वाली गली में नो ट्रैफिक जोन होगा। ग्रीन पास धारी वाहन करमटोली चौक से टीआरआई ग्राउंड होते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे। टीआरआई ग्राउंड व आर्मी ग्राउंड में पार्किंग की भी व्यवस्था होगी।

chat bot
आपका साथी