Move to Jagran APP

Special Train: गर्मी की छुट्टी में घूमने का है प्लान, इन ट्रेनों में कराएं बुकिंग; नहीं रहेगा वेटिंग का झंझट!

अक्सर गर्मी की छुट्टी में लोग ट्रिप पर जाने का प्लान करते हैं लेकिन नियमित ट्रेनों में भीड़ की वजह से टिकट नहीं मिल पाती है। इन्हीं दिक्कतों से निजात दिलाने को लेकर रेलवे की ओर से समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का लगातार फैसला लिया जा रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक साथ कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया जिससे यात्रियों को वेटिंग का झंझट ना झेलना पड़े।

By Birendra Kumar Pandey Edited By: Shashank Shekhar Published: Sun, 28 Apr 2024 04:13 PM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2024 04:13 PM (IST)
Special Train: गर्मी की छुट्टी में घुमने का है प्लान, इन ट्रेनों में कराएं बुकिंग (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, बोकारो। दक्षिण पूर्व रेलवे प्रबंधन की ओर से गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए चलाई जा रही विशेष गाड़ियों में सीट खाली है। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे प्रबंधन की ओर सूचना भी जारी किया गया है।

loksabha election banner

यदि आप भी गर्मी की छूट्टी को लेकर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त एक दर्जन ऐसी समर स्पेशल है, जिसमें आपको सीट मिल सकती है। अधिकांश गाड़ियों को जून के अंतिम सप्ताह तक परिचालित किया जाएगा।

इन ट्रेनों में कर सकते हैं बुकिंग 

इनमें 08624/08623 रांची-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को, 08183/08184 टाटानगर-पटना स्पेशल प्रत्येक शनिवार को टाटानगर एवं पटना से 02839/02840 शालीमार-पुरी स्पेशल शालीमार से प्रत्येक रविवार और पुरी से प्रत्येक सोमवार चलेगी।

07223/07224 सिकंदराबाद-संतरागाछी स्पेशल सिकंदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार और संतरागाछी से प्रत्येक शनिवार, 07225/07226 सिकंदराबाद-शालीमार स्पेशल सिकंदराबाद से प्रत्येक सोमवार और शालीमार से प्रत्येक मंगलवार, 02863/02864 हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल हावड़ा से प्रत्येक गुरुवार को और यशवंतपुर से प्रत्येक शनिवार को चलेगी।

06507/06508 एसएमवीटी बेंगलुरु-खड़गपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल एसएमवीटी बेंगलुरु से प्रत्येक शुक्रवार और खड़गपुर से प्रत्येक सोमवार, 06081/06082 कोचुवेली-शालीमार स्पेशल, कोचुवेली से प्रत्येक शुक्रवार और शालीमार से प्रत्येक सोमवार और 02847/02848 संतरागाछी-दीघा स्पेशल प्रत्येक शनिवार को संतरागाछी और दीघा से चलाई जाएगी।

02897/02898 संतरागाछी-दीघा-संतरागाछी स्पेशल संतरागाछी और दीघा से हर रविवार, 03465/03466 मालदा टाउन-दीघा स्पेशल मालदा टाउन से हर शनिवार और दीघा से हर रविवार, 06585/06586 एसएमवीटी बेंगलुरु-हावड़ा-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल एसएमवीटी बेंगलुरु से प्रत्येक शुक्रवार और हावड़ा से प्रत्येक शनिवार चलेगी।

वहीं, 07221/07222 सिकंदराबाद-संतरागाछी स्पेशल सिकंदराबाद से प्रत्येक मंगलवार और संतरागाछी से प्रत्येक बुधवार, 08014/08013 रांची-भागलपुर स्पेशल रांची से प्रत्येक गुरुवार को और भागलपुर से प्रत्येक शुक्रवार को जाएगी।

इसके अलावा 08103/08104 टाटानगर-वाराणसी स्पेशल टाटानगर से प्रत्येक गुरुवार को और वाराणसी से प्रत्येक शुक्रवार को, 08483/08484 पुरी-शालीमार स्पेशल पुरी से प्रत्येक रविवार और शालीमार से प्रत्येक सोमवार चलेगी।

08845/08846 संतरागाछी-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल संतरागाछी से प्रत्येक शुक्रवार और एसएमवीटी बेंगलुरु से प्रत्येक रविवार, 08559/08560 विशाखापत्तनम-हटिया-विशाखापत्तनम स्पेशल विशाखापत्तनम से प्रत्येक रविवार और हटिया से प्रत्येक सोमवार चलेगी।

06063/06064 कोयंबटूर-धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल कोयंबटूर से प्रत्येक शुक्रवार और धनबाद से प्रत्येक सोमवार को तथा 06059/06060 कोयंबटूर-बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल कोयंबटूर से प्रत्येक मंगलवार को और बरौनी से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

ये भी पढ़ें- 

General Train Ticket Online : जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट के लिए रेलवे ने बदला नियम, अब UTS ऐप से ऐसे होगी बुकिंग

Bhagalpur Haridwar Train: खुशखबरी! अब भागलपुर से हरिद्वार के लिए डायरेक्ट ट्रेन, पढ़ें रूट, टाइमिंग और सबकुछ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.