JAC 11th Exam 2020: कल से जैक 11वीं की परीक्षा, शामिल होंगे 3.47 लाख परीक्षार्थी

JAC 11th Exam 2020 परीक्षा में राज्य भर से 3 लाख 47 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। इनके लिए 470 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ओएमआर शीट रौल एवं अटेंडेंस शीट बुधवार को केंद्र पर भेजे गए

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 07:35 AM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2020 07:35 AM (IST)
JAC 11th Exam 2020: कल से जैक 11वीं की परीक्षा, शामिल होंगे 3.47 लाख परीक्षार्थी
JAC 11th Exam 2020: कल से जैक 11वीं की परीक्षा, शामिल होंगे 3.47 लाख परीक्षार्थी

रांची, जासं। JAC 11th Exam 2020 पांच मार्च से शुरू होने वाली 11वीं की परीक्षा की तैयारी को लेकर मंगलवार को जैक अध्यक्ष डॉ. अरविंद प्रसाद सिंह ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। अध्यक्ष ने कहा कि ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्रों को प्रश्नपत्र का वितरण प्रतिदिन परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटा पहले किया जाए। ओएमआर शीट, रौल एवं अटेंडेंस शीट चार मार्च तक केंद्र पर पहुंच जाए। बता दें कि परीक्षा में राज्य भर से 3 लाख 47 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। इनके लिए 470 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस मौके पर जैक सचिव महीप सिंह व टेक्निकल अफसर कुणाल कुमार ने भी परीक्षा संचालन संबंधी जानकारी दी।

मुड़ा हुआ नहीं हो ओएमआर शीट

डीईओ को बताया गया कि ओएमआर शीट एवं अटेंडेंस शीट को ठीक से पैक किया जाए, ताकि इसका कंप्यूटराइज्ड मूल्यांकन किया जा सके। विकृत यानी मुड़ा या मचोड़ा हुआ ओएमआर शीट किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी। उपयोग और बिना उपयोग किए गए ओएमआर व अटेंडेंस शीट की पैकिंग अलग-अलग बॉक्स में करनी है। आंतरिक मूल्यांकन के लिए प्रपत्र परिषद के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी