Indian Railways Latest Updates: 12 अगस्त तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी, जानें-कैसे मिलेगा रिफंड

Railway News कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे देश में बंद की गई नियमित ट्रेनों का परिचालन भारतीय रेल ने 12 अगस्‍त तक नहीं करने का फैसला किया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 05:37 PM (IST)
Indian Railways Latest Updates: 12 अगस्त तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी, जानें-कैसे मिलेगा रिफंड
Indian Railways Latest Updates: 12 अगस्त तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी, जानें-कैसे मिलेगा रिफंड

रांची, जेएनएन। Rail News कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे देश में बंद की गई नियमित ट्रेनों का परिचालन भारतीय रेल ने अब 12 अगस्‍त तक नहीं करने का फैसला किया है। सामान्‍य रेल सेवाएं बहाल करने पर अब आगे फैसला लिया जाएगा। हालांकि इस दौरान कुल 115 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी। इनमें 1 जून से शुरू की गई 100 जोड़ी ट्रेनों के साथ ही पहले दौर में 12 मई को देश के 15 बड़े शहरों के लिए दिल्‍ली से चलाई गई स्‍पेशल ट्रेनें शामिल हैं। देश में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीते दिन रेलवे ने इस संबंध में जानकारी दी है।

रेलवे की ओर से जिन ट्रेनों का परिचालन 12 अगस्‍त तक नहीं करने का फैसला किया है, उनमें मेल, एक्‍सप्रेस, पैसेंजर, ईएमयू, डीएमयू और लोकल ट्रेनें शामिल हैं। इधर इन ट्रेनों के नहीं चलाए जाने के कारण आइआरसीटीसी की साइट से ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले ट्रेन यात्रियों को अब टिकट कैंसिल कराने और रिफंड लेने की फिक्र होने लगी है।

इससे पहले आइआरसीटीसी की ओर से कहा गया है कि सभी कैंसिल टिकटों का पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा। 30 जून तक बुक कराए गए ट्रेनों के टिकट स्‍वत: रद हो गए हैं। इनके टिकट के पैसे रिफंड किए जा रहे हैं। वहीं 1 जुलाई से 12 अगस्‍त तक बुक कराए गए टिकट भी अब आगे रद हो गए हैं। प्रक्रिया के तहत इन कैंसिल टिकट के एवज में रेलयात्रियों को पूरा पैसा संबंधित बैंक खाते में आइआरसीटीसी रिफंड कर रहा है।

chat bot
आपका साथी