माओवादियों ने निर्माणाधीन अस्‍पताल को बम से उड़ाया, पोस्‍टर चिपकाए Ranchi News

Jharkhand. घटना शन‍िवार देर रात की है। माओवादियों की इस कार्रवाई से क्षेत्र में लोग दहशत में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 03:18 PM (IST) Updated:Sun, 29 Dec 2019 03:18 PM (IST)
माओवादियों ने निर्माणाधीन अस्‍पताल को बम से उड़ाया, पोस्‍टर चिपकाए Ranchi News
माओवादियों ने निर्माणाधीन अस्‍पताल को बम से उड़ाया, पोस्‍टर चिपकाए Ranchi News

रांची, जेएनएन। राजधानी रांची से सटे खूंटी में शनिवार की देर रात भाकपा माओवादियों ने निर्माणाधीन अस्‍पताल को बम से उड़ा दिया। अड़की थाना अंतर्गत भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलीहातू क्षेत्र के बाड़ीनिजकेल पंचायत के सेल्दा गांव में करोड़ों की लागत से यह अस्‍पताल बन रहा था। भाकपा माओवादियों ने इसमें डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया। इसके बाद माओवादियों ने भय व्‍याप्‍त करने के लिए पोस्‍टर भी चिपकाए। माओवादियों ने पोस्टर चिपका कर पुलिस कैंप को हटाने की मांग की है। घटना शन‍िवार देर रात की है। माओवादियों की इस कार्रवाई से क्षेत्र में लोग दहशत में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी