सावधान ! फेसबुक के बाद अब व्हाट्सएप हैक कर साइबर ठग परिचितों से मांग रहे पैसा

रांची में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। इसमें साइब ठगों ने व्हाट्सएप को हैक कर परिचितों से ठगी की कोशिश की। वहीं अब तक जहां फेसबुक का क्लोन अकाउंट बनाकर साइबर ठगी की शिकायत आई थी। व्हाट्सएप के जरिए ठगी का नया मामला है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 11:05 AM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 11:05 AM (IST)
सावधान ! फेसबुक के बाद अब व्हाट्सएप हैक कर साइबर ठग परिचितों से मांग रहे पैसा
सावधान ! फेसबुक के बाद अब व्हाट्सएप हैक कर साइबर ठग परिचितों से मांग रहे पैसा। जागरण

रांची, जासं । झारखंड की राजधानी रांची में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। इसमें साइब ठगों ने व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर परिचितों से ठगी की कोशिश की। वहीं, अब तक जहां फेसबुक का क्लोन अकाउंट बनाकर साइबर ठगी की शिकायत आई थी। व्हाट्सएप के जरिए ठगी का नया मामला है।

दरअसल, बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अधिवक्ता पवन रंजन खत्री का मोबाइल बुधवार को साइबर ठगों ने हैक कर लिया। साइबर अपराधी फोन हैक कर परिचितों को मैसेज भेज कर पैसे मांग रहे थे। शक होने पर लोगों ने जब दूसरे नंबर पर फोन किया तो पवन रंजन खत्री ने पैसे मांगने का मैसेज भेजने से अनभिज्ञता जाहिर की। कहा कि हमने ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा है। इसको लेकर गुरुवार को साईबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करायी गई है।

गूगल पे के माध्यम से दो हजार भेजने का डिमांड

साइबर अपराधी मोबाइल हैक कर पवन रंजन खत्री के कांटेक्ट डिटेल्स में जितने भी नंबर सेव थे उसको मैसेज भेजा। मैसेज में दो हजार रुपये भेजने को कहा गया। बताया कि हमें दो हजार रुपये की जरूरत है। गूगल पे के माध्यम से दो हजार तत्काल भेजें आवश्यक है। कल ये पैसा हम वापस कर देंगे। इस प्रकार का मैसेज कई पत्रकार और अधिवक्ताओं को भी मिला। वहीं, जब इसकी जानकारी अधिवक्ता पवन रंजन खत्री को हुई तो हैरान रह गए।

chat bot
आपका साथी