स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रवासी मजदूरों को वापस लाने को लेकर केंद्रीय मंत्री से मांगा निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों को वापस लाने को लेकर दिशा-निर्देश मांगा है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2020 05:24 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2020 05:24 PM (IST)
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रवासी मजदूरों को वापस लाने को लेकर केंद्रीय मंत्री से मांगा निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रवासी मजदूरों को वापस लाने को लेकर केंद्रीय मंत्री से मांगा निर्देश

रांची, राज्य ब्यूरो। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों को वापस लाने को लेकर दिशा-निर्देश मांगा है। उन्होंने कहा है कि बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं जिसे लेकर राज्य सरकार चिंतित है। उन्होंने उनके वापस आने पर की जानेवाली आवश्यक कार्रवाई को लेकर भी मार्गदर्शन मांगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस क्रम में उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने संबंधित सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की

स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग की

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एक बार फिर पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर, एन-95 मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट की मांग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य सरकार की मांगों के अनुरूप शीघ्र ही सारे चिकित्सीय संसाधन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी भी उपस्थित थे। 

झारखंड आएंगे केंद्रीय पदाधिकारी

राज्य में कोरोना से निपटने को लेकर अबतक की तैयारी तथा उठाए गए कदम की समीक्षा करने केंद्रीय पदाधिकारी शीघ्र ही झारखंड आएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इसका संकेत दिया। इस क्रम में केंद्रीय पदाधिकारी राज्य के पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण सुझाव और दिशा-निर्देश भी देंगे।

chat bot
आपका साथी