झारखंड को मिला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अवार्ड

-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य की स्वास्थ्य सचिव को दिया पुरस्कार -राज्य में 208 से घटकर 165 हो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jun 2018 01:09 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jun 2018 01:09 AM (IST)
झारखंड को मिला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अवार्ड
झारखंड को मिला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अवार्ड

-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य की स्वास्थ्य सचिव को दिया पुरस्कार

-राज्य में 208 से घटकर 165 हो गई है मातृत्व मृत्यु दर

राज्य ब्यूरो, रांची : सुरक्षित मातृत्व में बेहतर कार्य करने तथा मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए झारखंड को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अवार्ड मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे को शुक्रवार को नई दिल्ली के होटल हयात में आयोजित एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किया। इस कार्यक्रम में मातृत्व सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले राज्यों को पुरस्कृत किया गया।

झारखंड ने मातृ मृत्यु दर को कम करने में उल्लेखनीय कार्य किया है। राज्य में यह दर 208 से घटकर 165 हो गई है। रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया द्वारा पिछले माह जारी सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे (एसआरएस) के आकड़ों के अनुसार, झारखंड में प्रसव के दौरान मातृत्व मृत्यु दर 165 दर्ज की गई है, जो 2011-2013 में जारी आंकड़ों की तुलना में 43 कम है। हालांकि यह दर अभी भी राष्ट्रीय अनुपात 130 से काफी अधिक है। इस तरह झारखंड देशभर में मातृ मृत्यु दर कम करने वाले राज्यों की श्रेणी में छठे स्थान पर आ गया है। झारखंड में 21 फीसद गिरावट दर्ज की गई है। अवार्ड ग्रहण करने के बाद स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि राज्य में मातृ मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से कम करने के लिए लगातार प्रयास हो रहा है। सुरक्षित मातृत्व के लिए अधिक नर्सो की तैनाती स्वास्थ्य केंद्रों में की गई है। एल वन डिलीवरी प्वाइंट की संख्या 2006-07 में महज 656 थी जो बढ़कर 1,553 हो गई है। समाज कल्याण विभाग की योजनाओं से भी समन्वय किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान से अधिक से अधिक निजी चिकित्सक जुड़कर अपनी निश्शुल्क सेवाएं दे सकें, इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने 30 हजार हाई रिस्क प्रेगनेंसी केस की पहचान कर सुरक्षित प्रसव कराने का काम किया है।

-----------------

chat bot
आपका साथी