सड़क हादसे में एसीबी इंस्पेक्टर की पत्नी और भाई की मौत

रांची में सड़क हादसे में एसीबी इंस्पेक्टर जितेंद्र दुबे की पत्नी और भाई की मौत हो गई।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 02:01 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2017 02:01 PM (IST)
सड़क हादसे में एसीबी इंस्पेक्टर की पत्नी और भाई की मौत
सड़क हादसे में एसीबी इंस्पेक्टर की पत्नी और भाई की मौत

रांची, जेएनएन। बुंडू में ट्रक और स्कार्पियो में हुई टक्कर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) इंस्पेक्टर जितेंद्र दुबे की पत्नी और भाई की मौत हो गई, जबकि जितेंद्र भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जमशेदपुर स्थित टाटा मेडिकल एंड हास्पिटल ले जाया गया है। बिहार से शादी समारोह से लोग जमशेदपुर लौट रहे थे।

पूरा परिवार पटना से एक शादी समारोह में भाग लेकर जमशेदपुर लौट रहा था। सुबह जिस स्‍कॉर्पियो पर इंस्‍पेक्‍टर सवार थे, उसकी टक्‍कर ट्रक से हो गई। टक्‍कर के साथ ही मौके पर ही दोनों की मौत हो गई, जबकि इंस्‍पेक्‍टर गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए।

इंस्‍पेक्‍टर को पहले बुंडू स्थित अनुमंंडलीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां से जमशेदपुर स्थित टीएमएच में भर्ती कराया गया है।⁠⁠⁠⁠ बताया जाता है कि जितेंद्र जमशेदपुर में पदस्‍थापित थे। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।  

यह भी पढ़ेंः सीएम रघुवर दास के साथ दस हजार लोगों ने किया योग

यह भी पढ़ेंः मामूली विवाद में भाई को भाई ने ही कुल्हाड़ी से काट डाला

chat bot
आपका साथी