Ranchi Police: रांची के 17 थानेदार इधर से उधर, बृज कुमार बने कोतवाली थानेदार; देखें LIST

इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार तिवारी को हिंदपीढ़ी का थानेदार बनाया गया है। इंस्‍पेक्‍टर शैलेश प्रसाद को डोरंडा थाने का थानेदार बनाया गया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sun, 27 Oct 2019 11:18 AM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 08:39 AM (IST)
Ranchi Police: रांची के 17 थानेदार इधर से उधर, बृज कुमार बने कोतवाली थानेदार; देखें LIST
Ranchi Police: रांची के 17 थानेदार इधर से उधर, बृज कुमार बने कोतवाली थानेदार; देखें LIST

रांची, जेएनएन। राजधानी रांची में स्‍मार्ट पुलिसिंग के लिए महकमे ने अपनी चूलें कसी हैं। रविवार को एक साथ 17 थानेदारों का तबादला किया गया है। सभी थानों ने नए पुलिस अफसरों की पोस्टिंग भी कर दी गई है। रांची के कोतवाली थाने में इंस्‍पेक्‍टर बृज कुमार को थाना प्रभारी बनाया गया है। इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार तिवारी को हिंदपीढ़ी का थानेदार बनाया गया है। इंस्‍पेक्‍टर शैलेश प्रसाद को डोरंडा थाने का थानेदार बनाया गया है।

रांची में 17 थानेदारों की हुई पोस्टिंग, बृज कुमार बने कोतवाली थानेदार

रांची में बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टर और दरोगा स्तर के पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग की गई है। विधानसभा चुनाव पर तीन साल से अधिक समय से जमे थानेदारों को हटाने का ऑर्डर दिया गया था।  इसबीच एसएसपी अनिश गुप्‍ता ने रविवार को जिले के 17 थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग की है। रांची के अरगोड़ा, कोतवाली, डोरंडा और हिंदपीढ़ी जैसे महत्वपूर्ण थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग की गई है। हिंदपीढ़ी थाने के थानेदार बृज कुमार को अब कोतवाली थाने का थानेदार बनाया गया है।

इन थानेदारों की हुई पोस्टिंग विमल नंदन सिन्हा - थाना प्रभारी टाटीसिलवे सपन महता - अंचल निरीक्षक ,अनगड़ा रमेश कुमार ,थाना प्रभारी बुंडू शैलेश प्रसाद ,थाना प्रभारी डोरंडा सुनील कुमार तिवारी ,थाना प्रभारी हिंद पीढ़ी ब्रज कुमार ,थाना प्रभारी कोतवाली अरुण कुमार ,यातायात थाना प्रभारी जगन्नाथपुर असित कुमार मोदी ,अंचल निरीक्षक सदर पश्चिम अवधेश ठाकुर ,थाना प्रभारी गोंदा विनोद कुमार , थाना  प्रभारी अरगोड़ा अनिल कुमार तिवारी, थाना प्रभारी अंगारा प्रयाग दास थाना ,प्रभारी दशम फॉल मनोहर करमाली ,थाना प्रभारी सोनाहातू वैधनाथ कुमार ,ओपी प्रभारी खरसीदाग जगलाल मुंडा ,थाना प्रभारी लापुंग सिद्धेश्वर मेहता ,थाना प्रभारी बुढ़मू

chat bot
आपका साथी