तीन ईंट भट्ठों पर हुई, छापेमारी, आठ टन कोयला जब्त

फोटो 41- ईंट भट्ठे से जब्त अवैध कोयला। जासं, रामगढ़ : एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर शनिवार की रात रामगढ़ थाना पुलिस ने अवैध कोयला खनन व तस्करी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। इस क्रम में थाना क्षेत्र के कैथा स्थित ईंट भट्ठों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इसमें ज्योति मार्का, डीकेबी मार्का व डीएसएस मार्का ईंट भट्ठा से करीब आठ टन अवैध उत्खनन का कोयला जब्त किया गया। पुलिस जब्त कोयले को ट्रैक्टरों में लादकर थाना ले आई। इस संबंध में तीनों ईंट भट्ठा संचालकों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया कि एसपी को शिकायत मिली थी कि ईंट भट्ठों में चोरी-छिपे अवैध कोयला खपाया जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई से ईंट भट्ठा संचालकों व तस्करों में हड़कंप मच गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध कोयला तस्करी के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 09:13 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 09:13 PM (IST)
तीन ईंट भट्ठों पर हुई, छापेमारी, आठ टन कोयला जब्त
तीन ईंट भट्ठों पर हुई, छापेमारी, आठ टन कोयला जब्त

रामगढ़ : एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर शनिवार की रात रामगढ़ थाना पुलिस ने अवैध कोयला खनन व तस्करी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। इस क्रम में थाना क्षेत्र के कैथा स्थित ईंट भट्ठों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इसमें ज्योति मार्का, डीकेबी मार्का व डीएसएस मार्का ईंट भट्ठा से करीब आठ टन अवैध उत्खनन का कोयला जब्त किया गया। पुलिस जब्त कोयले को ट्रैक्टरों में लादकर थाना ले आई। इस संबंध में तीनों ईंट भट्ठा संचालकों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया कि एसपी को शिकायत मिली थी कि ईंट भट्ठों में चोरी-छिपे अवैध कोयला खपाया जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई से ईंट भट्ठा संचालकों व तस्करों में हड़कंप मच गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध कोयला तस्करी के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी