Move to Jagran APP

Jharkhand News: भीषण गर्मी में प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैटों में पेयजल का संकट, अब लोगों ने दे डाली ये चेतावनी

प्रचंड गर्मी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोलघट्टी में बनाए गए 288 फ्लैटों में पीने के पानी का संकट छा गया है और इसको लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इस वजद से भीषण गर्मी में लोगों बिना पानी के रहना काफी कठिन साबित हो रहा है। इसे लेकर फ्लैट में रहने वाले लोगों ने बैठक आयोजित कर जलसंकट को दूर करने पर विचार किया।

By Raman Priya Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Sun, 26 May 2024 07:26 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 07:26 PM (IST)
पेयजल संकट को लेकर विचार करते फ्लैट वासी

संवाद सहयोगी, (हजारीबाग)। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर के कोलघट्टी में बनाए गए 288 फ्लैटों में रहने वालों के बीच पेयजल संकट को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।

इस प्रचंड गर्मी में लोगों के लिए बिना पानी के रहना काफी कठिन हो गया है। इसे लेकर फ्लैट में रहनेवाले लोगों ने अजय साव की अध्यक्षता में रविवार को बैठक आयोजित कर जलसंकट को दूर करने पर विचार किया गया।

पानी को लेकर होता रहता है झगड़ा

मौके अध्यक्ष अजय साव ने कहा कि पेयजल संकट काफी गहरा है। वर्तमान में परिसर में मात्र एक बोरिंग ही काम कर रहा है। इस कारण पानी लेने को लेकर लोगों के बीच आपाधापी मची रहती है। यही कारण लोगों के बीच आपस में झगड़ा हो जाता है।

पानी की सही ढंग से उपलब्धता नहीं होने के कारण लोगों के लिए इन फ्लैटों मे रह पाना मुश्किल साबित हो रहा है। मौके पर कई लोगों ने बताया कि जलसंकट के कारण उन्हें बाजार से खरीदकर पानी लाकर अपना गुजर-बसर करना पडता है।

लोगों ने दी चेतावनी

बैठक में मौजूद लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि नगर निगम प्रशासन नियत समय के अंदर पेयजल संकट को दूर नहीं करता है तो वे लोग आंदोलन करने को विवश होंगे।

इसके साथ ही लोगों ने अपना फ्लैट छोड़ देने और फ्लैट के एवज में नगर निगम को किए गए भुगतान की वापसी की मांग करेंगे। वहीं अध्यक्ष अजय साव ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर उनलोगों ने उपायुक्त , उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, वार्ड पार्षद, पीडब्ल्यूडी में आवेदन देकर शिकायत कर चुके हैं।

ड्राइ जोन के कारण हुए बोरिंग फैल

बताते दें कि जुडको के द्वारा फ्लैट निर्माण के समय दस स्थानों पर बोरिंग कराने का प्रयास किया गया था। लेकिन ड्राइ जोन होने के कारण सारे बोरिंग फेल हो गए। हालांकि वर्तमान में परिसर में मात्र एक बोरिंग काम कर रहा है। जिसके सहारे सभी 288 फ्लैट के लोग अपना जीवन निर्वाह कर रहे हैं।

वहीं नगर निगम प्रशासन के द्वारा पेयजल संकट को दूर करने के लिए शहरी जलापूर्ति का कार्य कर रही कंपनी एलएंडटी के द्वारा जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछा दिया गया है। निगम प्रशासन की माने तो शीघ्र ही प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैटों में छडवा डैम से पेय जलापूर्ति की जाएगी।

ये भी पढे़ं-

बुजुर्ग महिला की मौत के बाद बेटे-पोते ने की ये शर्मनाक हरकत, बेटी-दामाद आए तो...

Cyclone Remal: बंगाल की खाड़ी से चल दिया तूफान, झारखंड के लोग रहें सावधान! बाहर निकलने से पहले पढ़ लें ये सलाह


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.