Move to Jagran APP

Jharkhand Crime News: पुलिस के हाथ लगी कामयाबी! ट्रक से 2096 किलो डोडा बरामद, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

चक्रधरपुर अनुमंडल के टेबो थाना के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा बरामद किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया और एक ट्रक से 2096 किलोग्राम अफीम डोडा को जब्त किया है। बरामद डोडा की कीमत लगभग तीन करोड़ चौदह लाख रुपये बताई जा रहाी है। डोडा को ट्रक के अंदर 135 प्लास्टिक के बोरे में भरकर रखा गया था।

By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Sun, 26 May 2024 06:35 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 06:35 PM (IST)
पुलिस के हाथ लगी कामयाबी! 2096 किलो डोडा बरामद

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चक्रधरपुर अनुमंडल के टेबो थाना के समीप चेकिंग अभियान चला कर एक ट्रक से 135 प्लास्टिक के बोरे में रखे 2096 किलोग्राम अफीम डोडा को जब्त किया है।

बरामद डोडा की अनुमानित कीमत तीन करोड़ चौदह लाख रुपये बताया जा रहा है। इस संदर्भ में टेबो थाना में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जारी है। वहीं पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को पकड़ कर तलाशी लेने पर उनके पास से पांच लाख रुपये नगद बरामद किए हैं।

गिरफ्तार ट्रक चालक 35 वर्षीय मियू खान है। वह गांव भीखोड़ाई, थाना-फलसुंड, जिला जयसलमेर राज्य राजस्थान का निवासी है। जबकि ट्रक का खलासी 26 वर्षीय राकेश कुमार है। वह ग्राम पंचायत अगर्या, थाना-बकानी, जिला झलावर राज्य राजस्थान का रहने वाला है।

पुलिस ने मामले में क्या कहा?

इस संदर्भ में एएसपी सह चक्रधरपुर एसडीपीओ पारस राणा ने बताया कि 25 मई को गुप्त सूचना मिला था कि डोडा अफीम लेकर एक ट्रक टेबो थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाला है।

एसपी चाईबासा के निर्देशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर कार्रवाई करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया।

इसी चेकिंग के क्रम में टाटा कंम्पनी का ट्रक संख्या RJ-19GJ-0**1 की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक के बाहरी व उपरी भाग में 3216 खाली जूट का बोरा तथा 415 टीन का खाली डब्बा मिला। इसके नीचे छुपाकर 135 प्लास्टिक के बोरा में 2096 किलो ग्राम अफीम डोडा बरामद किया गया।

राजस्थान जा रहा था ट्रक

यह ट्रक उडीसा, छत्तीसगढ मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान तक जा रहा थी। डोडा पकड़ने में चक्रधरपुर एसडीपीओ पारस राणा, सहायक पुलिस अधीक्षक (प्र०) अमित आनंद, पुलिस उपाधीक्षक (प्र०) प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी टेबो विक्रांत मुंडा, थाना प्रभारी कराईकेला थाना अंकित कुमार सहित पुलिस जवानों का प्रमुख योगदान रहा।

ये भी पढ़ें-

बुजुर्ग महिला की मौत के बाद बेटे-पोते ने की ये शर्मनाक हरकत, बेटी-दामाद आए तो...

Video: रेलवे स्टेशन पर कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी, 30 सेकेंड में 9 बेल्ट मारे; दौड़ा-दौड़ा कर पीटा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.