आदर्श आचार संहिता में उल्लघंन में एक पर मामला दर्ज

जिले में सी विजिल के माध्यम से प्राप्त शिकायत के आलोक में विश्रामपुर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है वहीं चार अन्य मामले को निष्पादित कर दिया गया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. शांतनु कुमार अग्रहरि ने दी है। बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के बाद विश्रामपुर थाना के भंडार में रामनरेश प्रसाद के बैनर लगे होन की सूचना मिली थी। जांच के दौरान मामला सही पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इसी तरह हैदरनगर में तलाशी के दौरान एक व्यक्ति से विगत दिनों बरामद 3.60 लाख रूपए के मामले करी जांच की जा रही है। इसमें संबंधित व्यक्ति ने चुनाव आयोग के प्रावधानों के अनुसार अपील दायर किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 06:26 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 06:26 PM (IST)
आदर्श आचार संहिता में उल्लघंन में एक पर मामला दर्ज
आदर्श आचार संहिता में उल्लघंन में एक पर मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर : पलामू जिले में सी विजिल के माध्यम से प्राप्त शिकायत के आलोक में विश्रामपुर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है। चार अन्य मामले को निष्पादित कर दिया गया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने दी है। बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के बाद विश्रामपुर थाना के भंडार में रामनरेश प्रसाद के बैनर लगे होने की सूचना मिली थी। जांच के दौरान मामला सही पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इसी तरह हैदरनगर में तलाशी के दौरान एक व्यक्ति से विगत दिनों बरामद 3.60 लाख रुपये के मामले की जांच की जा रही है। इसमें संबंधित व्यक्ति ने चुनाव आयोग के प्रावधानों के अनुसार अपील दायर की है। उपायुक्त ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले पर विभिन्न माध्यमों से कड़ी नजर रखी जा रही है। इसमें फेसबुक ,यूटयूव व सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से प्रसारित संदेश पर नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी