भाजपा सरकार में हुए हैं विकास कार्य : हरेकृष्ण

छतरपुर छत्तरपुर उवि मैदान में प्रधानमंत्री आवास व उज्जवला योजना लाभुकों का सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि मनिका विधायक हरेकृष्ण सिंह विशिष्ट अतिथि प्रेम सिंह व छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 07:18 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 07:18 PM (IST)
भाजपा सरकार में हुए हैं विकास कार्य : हरेकृष्ण
भाजपा सरकार में हुए हैं विकास कार्य : हरेकृष्ण

संवाद सूत्र, छतरपुर : छत्तरपुर उवि मैदान में प्रधानमंत्री आवास  व उज्ज्वला योजना लाभुकों का सम्मेलन हुआ। कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि लातेहार जिला के मनिका विधायक हरेकृष्ण सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रेम सिंह व छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि ने राज्य सरकार के पांच वर्षों की उपलब्धि गिनाई। कहा कि सिचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पेंशन, आवास समेत सभी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में विकास किया  गया है।

छत्तरपुर विधायक किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पूरे राज्य में विकास की गंगा बह रही है। पहली बार भाजपा की सरकार में बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिचाई को ले हर क्षेत्रों में कार्य हो रहा है। हमें कहने में जरा भी हिचक नहीं है कि मुझे पांचवी बार विधानसभा भेजने का काम छत्तरपुर-पाटन की जनता ने किया है। जनता चाही तो छठी बार भी विधानसभा जाएंगे। कहा कि मैं जिदगी भर आपलोगों का ऋण नहीं चुका पाऊंगा। प्रेम सिंह ने भी भाजपा सरकार की खूबियों को सराहा। कहा कि सबका साथ सबका विकास के माध्यम से देश से लेकर राज्य तक विकास संभव हुआ है। कार्यक्रम का संचालन हरेंद्र सिंह ने किया। मौके पर जीत कुमार जयसवाल, सुधीर सिन्हा, अशोक सोनी, मनोज गुप्ता समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी