पंचायत उप चुनाव की तैयारी में जुटी पुलिस

पाकुड़ : पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी हुई। अध्यक्षता पुलिस अधी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 06:12 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 06:12 PM (IST)
पंचायत उप चुनाव की तैयारी में जुटी पुलिस
पंचायत उप चुनाव की तैयारी में जुटी पुलिस

पाकुड़ : पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी हुई। अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने की। गोष्ठी में विभिन्न थानों में नवंबर माह में हुई घटना, दुर्घटना की समीक्षा की गई। लंबित कांड, वारंट, पासपोर्ट, चरित्र का निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। साइबर अपराध पर लगाम लगाने तथा यातायात पर नियंत्रण करने का निर्देश दिया गया।

एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों व थानेदारों को निर्देश दिया कि आगामी पंचायत उप चुनाव को लेकर सतर्क रहें। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारी शुरु कर दें। थानेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध जुआ, पशु तस्करी, प्रतिबंधित मांस तस्करी, गो हत्या पर हर हाल में लगाम लगाएं। एसपी ने कहा कि जिला, राज्य व अंतरप्रांतीय अपराधियों पर विशेष नजर रखें। एसपी ने कहा डायल 100 पर घटना, दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस संबंधित स्थल पर शीघ्र पहुंचे। सीपीएमएस के तहत सभी थानों को जोड़ना है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए दिवा, रात्रि व संध्या गश्ती प्रभावी ढंग से करें। वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए थाना क्षेत्रों में नियमित रुप से वाहन जांच अभियान चलाएं। बैंकों की सुरक्षा को लेकर एसपी ने निर्देश दिया कि थानेदार व पुलिस पदाधिकारी प्रतिदिन बैंकों के अधिकारियों से संपर्क करें। बैंकों की सुरक्षा के लिए थानेदार स्वयं बैंक पहुंच जायजा लें। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार ¨सह, महेशपुर एसडीपीओ शशि प्रकाश, पुलिस निरीक्षक शिवशंकर तिवारी, रामेश्वर प्रसाद, बीके पांडेय, आरके चौधरी, हिरणपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ¨सह, महेशपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र ¨सह, रदीपुर थाना प्रभारी सिद्धनाथ दूबे, महिला थाना प्रभारी मीरा पाल सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी