बच्चों में ज्ञान संवर्धन पर करें फोकस : डीएसई

लोहरदगा : समग्र शिक्षा अभियान के ज्ञान सेतु कार्यक्रम के तहत साधन सेवियों के पांच दिवसीय आवासीय प्रश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jun 2018 08:56 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jun 2018 08:56 PM (IST)
बच्चों में ज्ञान संवर्धन पर करें फोकस : डीएसई
बच्चों में ज्ञान संवर्धन पर करें फोकस : डीएसई

लोहरदगा : समग्र शिक्षा अभियान के ज्ञान सेतु कार्यक्रम के तहत साधन सेवियों के पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोमवार को कुंजलाल अग्रवाल स्मृति भवन में किया गया। शिविर में जिले के कुल 21 शिक्षकों को पहले चरण में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने मौके पर कहा कि बच्चों में ज्ञान संवर्धन पर फोकस करना जरूरी है। भारत सरकार के नीति आयोग के तहत यह प्रशिक्षण प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के विकास के लिए है। पहले चरण में उच्च प्राथमिक के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद प्रखंडों में अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षक के रूप में पूजा प्रसाद और पवन कुमार विभिन्न माध्यमों से आवश्यक जानकारियां देंगे। यह शिविर बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर आयोजित किया जा रहा है। मौके पर एवलिन कच्छप, विनोद कुमार ¨सह, सीमा कुमारी चौधरी, रौशनी कुजूर, माधुरी विमला लुकस, सच्चिदानंद साहू, किनेश्वर महतो, अनिल राम, गणेश लाल, नीना कुशवाहा, सच्चिदानंद पाल ¨सह, विद्या सागर ओझा, विजय कुमार साहू, ललिता कुमारी, अनीता अग्रवाल, अनीमा एक्का, विजय कुमार झा, शिव कुमार प्रजापति, एनामुल अंसारी, तप्पू प्रसाद, प्रवीण कुमार राय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी