टेस्टिग, ट्रैकिग और वैक्सीनेशन पर दें जोर

जागरण संवाददाता लोहरदगा झारखंड सरकार के वित्त व खाद्य आपूर्ति मंत्री और डा. रामेश्वर उ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 08:17 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 08:17 PM (IST)
टेस्टिग, ट्रैकिग और वैक्सीनेशन पर दें जोर
टेस्टिग, ट्रैकिग और वैक्सीनेशन पर दें जोर

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : झारखंड सरकार के वित्त व खाद्य आपूर्ति मंत्री और डा. रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को डीसी कार्यालय परिसर स्थित सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने पर चर्चा की गई। बैठक में मंत्री ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में उससे संबंधित तैयारियों की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिग, ट्रैकिग और वैक्सीनेशन पर जोर दे। अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था रखें। ऑक्सीजन की कमी जिले में ना हो, इसकी मॉनिटरिग प्राथमिकता देते हुए करें। अस्पतालों में स्टाफ की आवश्यकता पड़े तो आउटसोर्सिंग से भी नियुक्त किए जाएं। उपायुक्त द्वारा बेड व ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग पर मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव द्वारा आश्वस्त किया गया कि लोहरदगा जिला को जब भी अतिरिक्त बेड व ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होगी, वे इस दिशा में मदद करने के लिए तैयार हैं। अभी टीकाकरण के माध्यम से कोरोना को हराया जा सकता है। टीकाकरण के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जाए। डॉ. उरांव द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि नए डायलिसिस सेंटर का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ कराएं। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा मंत्री को जानकारी दी गई कि जिले के प्रमुख भीड़-भाड़ वाले स्थलों में प्रतिदिन कोरोना टेस्टिग की जा रही है। शहर के बस स्टैंड, कुडू-लोहरदगा पथ, बेड़ो-लोहरदगा पथ व लोहरदगा रेलवे स्टेशन में प्रतिदिन यात्रियों की जांच की जा रही है। मुख्य सड़क व चौक-चौराहों, बाजार-हाट में मास्क चेकिग का अभियान चलाया रहा है। अभियान चलाकर चिन्हित स्थलों में 45 वर्ष से उपर की उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिला स्तर व प्रखंड स्तरों में टीकाकरण के लिए प्रचार-प्रसार के माध्यमों से भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिला में वर्तमान में 932 कोरोना संक्रमित मामले हैं। प्रतिदिन लगभग सौ या इससे अधिक नए सक्रिय मामले मिल रहे हैं। जिला में जिला नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे सक्रिय है। सक्रिय मामलों की पुष्टि होने पर नियंत्रण कक्ष से ही एक प्रतिनियुक्त टीम द्वारा संक्रमित लोगों की काउंसलिग की जा रही है। उन्हें समय पर दवा खाने, नियमित तौर भांप लेने और समय आने पर अपना वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि होम आइसोलेशन के दौरान दी जाने वाली दवाइयों की पर्याप्त मात्रा अस्पताल में है। ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने पर तुरंत उसे रिफिल करा लिया जा रहा है। जिला में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। जिला में ऑक्सीजन की सुविधा वाले कुल 45 बेड तैयार हैं। जिनमें अभी 21 बेड फुल हैं। वेंटीलेटर की सुविधा भी सदर अस्पताल में प्रारंभ हो गई है। इसके लिए दो चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया गया है। मौके पर एसपी प्रियंका मीना, उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अरविद कुमार लाल, सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी