अजा-अजजा से जुड़े मामलों में तुरंत करें भुगतान : उपायुक्त

लोहरदगा में डीसी ने मानिटरिंग कमेटी के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 08:43 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:19 AM (IST)
अजा-अजजा से जुड़े मामलों में तुरंत करें भुगतान : उपायुक्त
अजा-अजजा से जुड़े मामलों में तुरंत करें भुगतान : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिग समिति की बैठक शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय स्थित सभा भवन में उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण से जुड़े 13 मामले समिति के समक्ष प्रस्तुत किए गए। सभी मामलों पर बारी-बारी से समीक्षा करने के बाद 10 मामलों में भुगतान की स्वीकृति दी गई। बैठक में उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर प्रसाद, रास सांसद के प्रतिनिधि अशोक यादव, विधायक प्रतिनिधि निशिथ कुमार जायसवाल समेत कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी