योजनाओं का लाभ देना शिविर का उद्देश्य : मुखिया

भंडरा (लोहरदगा) : ग्राम स्वराज अभियान के फेज-2 के तहत गुरुवार को भंडरा प्रखंड के बेदाल गांव में जागर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 08:05 PM (IST)
योजनाओं का लाभ देना शिविर का उद्देश्य : मुखिया
योजनाओं का लाभ देना शिविर का उद्देश्य : मुखिया

भंडरा (लोहरदगा) : ग्राम स्वराज अभियान के फेज-2 के तहत गुरुवार को भंडरा प्रखंड के बेदाल गांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। मौके पर मुखिया सुप्रिया कुमारी ने कहा कि गांव में शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को सरकार की योजना को बताना और लाभ देना है। शिविर के माध्यम से ग्रामीण अपने-अपने समस्याओं के निदान के साथ-साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, मिशन इंद्रधनुष योजना सहित सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ले सकते है। इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक होते हुए अपना-अपना आवेदन पंचायत के माध्यम से प्रखंड कार्यालय को जमा कराना होगा। जिससे जरूरतमंदों को हर-हाल में सरकारी लाभ दिलाया जा सके। मौके पर जनसेवक सूर्या भगत ने कहा कि बारिश को देखते हुए सरकार शिविर के माध्यम से फसल बीमा करा रही है। जिसके तहत ग्रामीणों को प्रति एकड़ 471 रुपये की प्रीमियम पर 23 हजार 500 रुपये तक क्षतिपूर्ति की राशि प्रति एकड़ किसानों के खाते में सरकार देगी। राजस्व, मनरेगा, कौशल विकास, ¨सगल ¨वडो के पदाधिकारी भी स्टॉल के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी