बोलबा में अज्ञात बीमारी से मर रहे पशु-पक्षी

बोलबा : प्रखंड के बेहरीनबासा गाव में पिछले एक-डेढ़ माह से अज्ञात बीमारी से ग्रसित होकर पालतू पशु-पक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Apr 2017 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 21 Apr 2017 10:05 PM (IST)
बोलबा में अज्ञात बीमारी से मर रहे पशु-पक्षी
बोलबा में अज्ञात बीमारी से मर रहे पशु-पक्षी

बोलबा : प्रखंड के बेहरीनबासा गाव में पिछले एक-डेढ़ माह से अज्ञात बीमारी से ग्रसित होकर पालतू पशु-पक्षियों के मरने से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीण बताते हैं कि पिछले एक-डेढ़ माह से अज्ञात बीमारी के प्रकोप से लगभग 50 प्रतिशत पशुपालकों के गाय, बैल, सूअर, बकरी इत्यादि अब तक मर चुके हैं। वहीं पशुपालन विभाग से किसी भी तरह की सहायता न मिलने से ग्रामीण चिंतित हैं। पशुओं के मरने की दर इतनी ज्यादा है कि लगभग हर बस्ती में पशुओं की लाशों देखने को मिल जाएंगी। बीमारी से मरे कई पशुओं का शव खुले में सड़ने से महामारी की आशंका बढ़ गई है । बेहरीनबासा बाजारटोली में जुनास मिंज के 2 बैलए कामिल मिंज का एक गाय और एक बछड़ा, सिमोन मिंज का एक गाय, जोन मिंज का एक बैल, फि लमोन लकड़ा का एक बैल, बरनाबस तिर्की का 1 बैल, लेवनी तिर्की का एक बैल बीमारी से ही मर चुके हैं। इसके अलावे बेहरीनबासा के गिरजाटोली, टंगाटोली, कुड़पानी भंडारटोली, खपराटोली आदि बस्तियों में दर्जनों पशुओं के असमय ही मर जाने की घटना सामने आई है। बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है। ग्रामीणों ने पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग से समस्या के जल्द समाधान के लिए गुहार लगाई है

==================

ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक, झुलसने से गंभीर

कोलेबिरा : बिजली से झुलस कर शुक्रवार को एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलेबिरा पूजारटोली निवासी दीपक बेक उम्र 40 वर्ष पिता आध्रियास बेक अपने घर में किसी बात को लेकर परिवार में कुछ विवाद हुआ और दीपक अचानक घर से भाग कर बगल में ही लगे ट्रासफार्मर पर चढ़ गया और तार को पकड़ लिया जिससे वह झुलस कर गंभीर रूप से घायल ही गया। ग्रामीणों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक ईलाज कर रेफ र कर दिया गया। बिदित हो की दीपक मानसिक रूप से मंदबुद्धि था।

chat bot
आपका साथी