प्राथमिकता के आधार पर करें योजनाओं का चयन : सुनीता

जागरण संवाददाता लातेहार 15 वें वित्त अंतर्गत जिला परिषद विकास योजना चयन को लेकर समाहरणा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 05:12 AM (IST)
प्राथमिकता के आधार पर करें योजनाओं का चयन : सुनीता
प्राथमिकता के आधार पर करें योजनाओं का चयन : सुनीता

जागरण संवाददाता, लातेहार : 15 वें वित्त अंतर्गत जिला परिषद विकास योजना चयन को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला परिषद की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने की। बैठक में जिला परिषद सदस्यों को 15 वें वित्त के तहत जिला परिषद विकास योजना अंतर्गत पंचायत के विकास को लेकर योजना चयन करने को लेकर निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान प्राथमिकता के आधार पर छोटी-छोटी योजनाओं के चयन करने की बात कही गई एवं सबसे जरूरी योजना को पहले लेने को लेकर निर्देशित किया गया। बैठक में जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने कहा कि 15 वें वित्त के अंतर्गत पंचायत एवं गांव के विकास के लिए भेजी गई राशि का सदउपयोग तभी होगा जब गांव की सबसे जरूरी योजना को हम प्राथमिकता के आधार पर लें एवं उसे पूर्ण करवाएं। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को गांव की पेयजल, सड़क समेत अन्य छोटी -छोटी योजना का चयन करने एवं जरूरत के आधार पर उसे सबसे पहले पूर्ण करवाने की बात कही। उपविकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि जिले के विकास में जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद विकास योजना चयन को लेकर 2 करोड़ 36 लाख की राशि आवंटित की गई है, इसी के आधार पर योजना चयन करना है। उन्होंने बताया कि दो करोड़ 36 लाख की राशि और आवंटित की जाएगी। जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी शांति कुमार पांडेय के द्वारा जिला परिषद विकास योजना के तहत भेजी गई राशि, योजना चयन की प्रक्रिया एवं सरकार द्वारा जारी की गई नियमावली को पूरी बारीकी से जनप्रतिनिधियों को समझाया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा अन्य कई मुददों पर भी विचार विमर्श किया गया। मौके पर जिप उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू, आइटीडीए निदेशक विदेश्वरी ततमा, सांसद प्रतिनिधि लव दुबे, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, जिप सदस्य विनोद उरांव, संतोष सिंह सभी विभाग के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता समेत जिप सदस्य व प्रमुख मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी