सामाजिक अंकेक्षण में सामने आई मनरेगा में गड़बड़ियां

तोरपा : मनरेगा के तहत प्रखंड में क्रियान्वित होने वाली योजनाओं में किस प्रकार की धांधली चल र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 08:15 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 08:15 PM (IST)
सामाजिक अंकेक्षण में सामने आई मनरेगा में गड़बड़ियां
सामाजिक अंकेक्षण में सामने आई मनरेगा में गड़बड़ियां

तोरपा : मनरेगा के तहत प्रखंड में क्रियान्वित होने वाली योजनाओं में किस प्रकार की धांधली चल रही है, इसका खुलासा प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई सह मनरेगा अन्तर्गत समाजिक अंकेक्षण में किया गया। सोमवार को किसान भवन तोरपा में पीएम आवास, शौचालय, पशु शेड, कूप व तालाब निर्माण, पौधरोपण, समतलीकरण में अनियमितता पाई गई। इस दौरान मनरेगा संबंधित समस्याएं सबसे ज्यादा सामने आई। इस दौरान तोरपा प्रखंड जनसुनवाई में पंचायत द्वारा लिए गए निर्णय का अनुपालन नहीं किया है। इसमें ज्यूरी के सदस्यों ने निर्णय लिया कि अगले 15 दिनों के अन्दर समस्याओं का अनुपालान नही हुआ तो मार्गदर्शिका के अनुरूप बीडीओ व बीपीओ पर कार्रवाई की जाएगी। अंकेक्षण के क्रम में महीनों से मजदूरी भुगतान में विलंब और गड़बड़ी पायी गई। मनरेगा के कार्यों का अंकेक्षण के लिए स्टेट से टीम आयी हुई थी। टीम में डीआरपी प्रवीण कुमार बजराय, बीआरपी विशेश्वर महतो, ललिता कुमारी, आनन्द मिश्रा व सतीश कुमार के अलावा खूंटी भूमि संरक्षण पदाधिकारी विमल लकड़ा, जिप सदस्य जयमंगल गुड़िया, प्रमुख रोशनी गुड़िया, उप प्रमुख सोफिया सुल्ताना ज्यूरी बने थे। मौके पर सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी