Lok Sabha Polls 2019: अर्जुन मुंडा समेत छह प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र

Lok Sabha Polls 2019. लोकसभा चुनाव को लेकर खूंटी क्षेत्र से नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हुई। प्रथम दिन पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत छह ने चार सेटों में नामांकन पत्र खरीदे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 08:04 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 08:05 PM (IST)
Lok Sabha Polls 2019: अर्जुन मुंडा समेत छह प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र
Lok Sabha Polls 2019: अर्जुन मुंडा समेत छह प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र

खूंटी, जागरण संवाददाता। लोकसभा चुनाव को लेकर खूंटी क्षेत्र से नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हुई। प्रथम दिन पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत छह अभ्यर्थियों ने चार सेटों में नामांकन पत्र खरीदे। नामांकन पत्र खरीदने वालों में वाटर्स पार्टी इंटरनेशनल के राधाकृष्ण सिंह मुंडा, झारखंड पार्टी के अजय तोपनो, एएनपीके पार्टी के मुन्ना बड़ाइक, निर्दलीय सहदेव बड़ाईक व रविंद्र सिंह एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा के घोषित प्रत्याशी अर्जुन मुुंडा शामिल हैं।

प्रथम दिन कोई नामांकन नहीं हुआ। अर्जुन मुंडा के प्रतिनिधि ने समाहरणालय पहुंचकर उनके लिए नामांकन पत्र खरीदा। खूंटी एसटी के लिए रिजर्व सीट है। यहां नामांकन पत्र के लिए 12,500 रुपये का भुगतान करना होता है। सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री की गई।

ग्यारह बजे से ही नामांकन पत्र जमा लेने की व्यवस्था उपायुक्त सभागार में की गई थी। वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नामांकन के समय प्रत्याशी समेत मात्र पांच लोगों के ही प्रवेश की अनुमति है। नामांकन की प्रक्रिया सीसीटीवी के निगरानी में पूरी कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी