पुलिसकर्मियों ने किया सामूहिक उपवास

खूंटी : झारखंड पुलिस एसोसिएशन, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन एवं झारखंड पुलिस चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के बैनर तले पुलिस कर्मियों ने बुधवार को सात सूत्री मांगों के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 08:25 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 08:25 PM (IST)
पुलिसकर्मियों ने किया सामूहिक उपवास
पुलिसकर्मियों ने किया सामूहिक उपवास

खूंटी : झारखंड पुलिस एसोसिएशन, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन एवं झारखंड पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के बैनर तले पुलिसकर्मियों ने बुधवार को सात सूत्री मांगों के समर्थन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष सामूहिक उपवास किया। इस दौरान पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष जसवीर ¨सह ने कहा कि हमारी मांगें पूरी तरह से जायज हैं। अपनी मांगों के समर्थन में हमने आंदोलन के पहले चरण में गत 12 फरवरी को काला बिल्ला लगाकर काम किया था और आज सामूहिक उपवास किया है। बावजूद इसके यदि हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो 28 फरवरी को हम पांच दिन के सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे।

उपवास करने वालों में पुलिस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार राय, मंत्री फूलचंद प्रसाद चौरसिया, सुंदर हेम्ब्रम व विनय कुमार ¨सह, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर मड़की, उपाध्यक्ष सुंदरजीत उरांव, मन्तोष कुमार, लखिन्दर बारला, जयप्रकाश महतो व रविकांत रंजन एवं खूंटी थाना प्रभारी राजेश प्रसाद रजक, राजन कुमार, डीपी यादव, अशफाक अहमद, रितेश शर्मा, रंजन उरांव, सुखदेव उरांव व लक्षमण यादव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी