राजस्व ग्रामप्रधान मतदाताओं को करेंगे जागरूक

कुंडहित (जामताड़ा) मंगलवार को प्रखंड सभागार में राजस्व ग्रामप्रधानों ने बैठक कर शतप्रतिशत लगान वसूली करने दिव्यांगों को शतप्रतिशत मतदान कराने व मतदान के दिन मतदाताओं को जलपान कराने पर बल दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:26 PM (IST)
राजस्व ग्रामप्रधान मतदाताओं को करेंगे जागरूक
राजस्व ग्रामप्रधान मतदाताओं को करेंगे जागरूक

कुंडहित (जामताड़ा) : मंगलवार को प्रखंड सभागार में राजस्व ग्रामप्रधानों ने बैठक कर शतप्रतिशत लगान वसूली करने, दिव्यांगों को शतप्रतिशत मतदान कराने व मतदान के दिन मतदाताओं को जलपान कराने पर बल दिया गया। ग्रामप्रधान दुलाल चंद्र माजि ने बताया कि शतप्रतिशत लगान वसूली रैयतों के घर-घर जाकर करना है। लगान ऑफ लाइन के माध्यम से काटना है। उन्होंने सभी राजस्व ग्रामप्रधानों के नाम लॉगइन चालू करवाने की मां की। इससे वसूली की गई राशि जमा करने में सहूलियत होगी। कहा कि राजस्व ग्रामप्रधानों के पास लगान रसीद नहीं होने के कारण लगान वसूली करने में कठिनाई हो रही है। धनंजय प्रसाद वर्मा ने बताया ग्रामप्रधानी व गैर ग्रामप्रधानी क्षेत्र में किसी तरह के सत्यापन करने के पहले आवेदन की जांच कर लें। अगर आवेदन प्रधानी क्षेत्र से आता है तो आवेदक को प्रधानी से सत्यापन कराने के बाद ही आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी। मौके पर राजस्व कर्मचारी अशरफी पूजहर, धनंजय प्रसाद बर्मा, संदीप हेंब्रम, चंद्रदेव दास, ग्राम प्रधान दीपक मंडल, मानिक मंडल, सुजित सिंह, आकुल घोष, कालीगती घोष, सुरजीत चौधरी आदि थे।

chat bot
आपका साथी