ग्राहक डिजिटल लेन देन पर दें जोर : शाखा प्रबंधक

मुरली पहाड़ी (जामताड़ा ) नारायणपुर प्रखंड के भारतीय स्टेट बैंक पांडेयडीह में ग्राहक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 07:45 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:12 AM (IST)
ग्राहक डिजिटल लेन देन पर दें जोर : शाखा प्रबंधक
ग्राहक डिजिटल लेन देन पर दें जोर : शाखा प्रबंधक

मुरली पहाड़ी (जामताड़ा ) : नारायणपुर प्रखंड के भारतीय स्टेट बैंक पांडेयडीह में ग्राहक दिवस पर ग्राहकों की बैठक करते हुए शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने कहा कि बैंक से जुड़े ग्राहक अपने बचत खाता से हमेशा लेनदेन करें। यदि बचत खाते का संचालन बेहतर तरीके से होता रहेगा तो ग्राहकों का संबंध बैंक से बरकरार रहेगा। प्रत्येक ग्राहक का प्रयास यह होना चाहिए कि अपने बचत खाते से डिजिटल लेनदेन करें। जिनके पास एंड्राइड मोबाइल की सुविधा है, वे यूनो एप का उपयोग करें। यूनो एप से ग्राहक घर बैठे किसी भी व्यक्ति के खाते में राशि का ट्रांसफर, राशि का जमा सहित बचत खाते की अन्य जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जो ग्राहक बैंक से ऋण लिए हैं, वे समय पर भुगतान करते रहें। अभी सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सखी मंडल के संचालन पर जोर दे रही है। सखी मंडल से महिलाएं जुड़ें। सखी मंडल को वित्तीय सुविधा बैंक देता है। कृषि कार्य, छोटा-छोटा उद्योग, व्यापार आदि का कार्य करनेवाली महिलाओं को बैंक से एक लाख से लेकर पांच लाख रुपये तक ऋण मिलेगा। उन्होंने ग्राहकों से हमेशा साइबर अपराधियों से सावधान रहने की अपील की। ग्राहक अपने एटीएम का पिन नंबर, खाता से संबंधित अन्य जानकारियां किसी भी व्यक्ति के मांगे जाने पर नहीं दें। क्योंकि बैंक किसी भी ग्राहक से एटीएम से जुड़ा व खाते से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी फोन के माध्यम से नहीं लेता है। मौके पर बंशीधर रजक, विनय ओझा, मंजू देवी, पूरन राय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी