नाला में सीडीपीओ ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

नाला (जामताड़ा) लोकतंत्र के महापर्व में दिव्यांग मतदाताओं की शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर गुरुवार को नाला प्रखंड अंतर्गत दलाबड़ पंचायत सचिवालय परिसर में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सविता कुमारी के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर सीडीपीओ ने वीवीपैट मशीन के साथ-साथ ईवीएम से सफलतापूर्वक मतदान करने की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी तथा मोकपोल करायी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 06:17 AM (IST)
नाला में सीडीपीओ ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
नाला में सीडीपीओ ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

नाला (जामताड़ा) : लोकतंत्र के महापर्व में दिव्यांग मतदाताओं की शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर गुरुवार को नाला प्रखंड अंतर्गत दलाबड़ पंचायत सचिवालय परिसर में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सविता कुमारी के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर सीडीपीओ ने वीवीपैट मशीन के साथ-साथ ईवीएम से सफलतापूर्वक मतदान करने की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी तथा मोकपोल करायी गई। इसके अलावा पोस्टर, बैनर, मतदाता जागरूकता नारे के माध्यम से सभी दिव्यांग जनों को 20 दिसंबर को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील की गई। सीडीपीओ सविता कुमारी ने कही कि ईवीएम और वीवीपैट मशीन से मतदान करने में कोई परेशानी नहीं है। यह काफी सरल और सुविधाजनक है। कही कि मताधिकार का प्रयोग करना हम सभी का अधिकार व कर्तव्य है इसलिए यह अति आवश्यक है कि दिव्यांगजन भी मतदान में शामिल हों और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें। इस बार दिव्यांगों के लिए पीडब्ल्यूडी एप की सुविधा दी जा रही है। अगर कोई दिव्यांग वोटर बूथ तक आने में असमर्थ हैं तो उसे लाने व वापस घर छोड़ने की विशेष व्यवस्था की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में मतदान में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। सभी बाधाओं को दूर करने के लिए आयोग के अधिकारी व कर्मी तैनात रहेंगे। सीडीपीओ सविता कुमारी ने सभी दिव्यांग मतदाताओं को 20 दिसंबर को हरहाल में मताधिकार का प्रयोग करने का अग्रह किया। साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी, सेविका-सहायिका सहित काफी संख्या में दिव्यांग जन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी