टाउन वेंडिंग कमेटी ने 894 फुटपाथी दुकानदारों को किया चिन्हित, करना होगा खास निर्देशों का पालन Jamshedpur News

Town Vending Committee.मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि सभी टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों के पहचान के लिए भी आईडी कार्ड जरूरी है। इसलिए उन्होंने कमेटी के सभी सदस्यों को आईडी कार्ड देने का निर्देश दिया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 09:07 AM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 09:07 AM (IST)
टाउन वेंडिंग कमेटी ने 894 फुटपाथी दुकानदारों को किया चिन्हित, करना होगा खास निर्देशों का पालन  Jamshedpur News
मानगो नगर निगम क्षेत्र की टाउन वेंडर कमेटी की बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि। जागरण

जमशेदपुर, जासं। मानगो नगर निगम कार्यालय में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक हुई। सर्वे के बाद मानगो नगर निगम ने कुल 894 दुकानदारों को चिन्हित किया है। टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में बताया गया कि बीते महीने किए गए सर्वे के आधार पर प्राप्त किए गए डाटा का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। 

मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि सभी टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों के पहचान के लिए भी आईडी कार्ड जरूरी है। इसलिए उन्होंने कमेटी के सभी सदस्यों को आईडी कार्ड देने का निर्देश दिया।  कमेटी के सदस्यों ने बताया कि हीरा होटल से ब्लू बेल्स स्कूल, मानगो हनुमान मंदिर से चेपापुल तक तक सड़क के किनारे सब्जी के साथ ही अन्य  दुकानें लगती है, जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। सड़क पर अतिक्रमण होने से जाम की स्थिति बनी रहती है। इस विषय पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि इसके लिए जल्द ही बड़े पैमाने पर कार्रवाई करने की योजना बनाई गयी है। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि फुटपाथी विक्रेता निर्धारित किए गए स्थानों पर ही दुकान लगाना सुनिश्चित करें। 

साफ-सफाई पर विशेष ध्‍यान देने की सलाह

कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि वेंडिंग जोन को साफ सुथरा रखा जाए एवं जहां फुटपाथ दुकानदार दुकान लगाते हैं उसके आसपास कचरा नहीं फेंका जाए। कचरा को डस्टबिन में ही डाला जाए। बताया गया कि 22 जनवरी तक विभिन्न तिथियों में डिजिटल लेन देन एवं ट्रांजैक्शन के लिए ऋण प्राप्त सभी फुटपाथ विक्रेताओं को प्रशिक्षण गांधी स्कूल में दिया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी फुटपाथ विक्रेताओं को बुलाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि डिजिटल लेनदेन एवं ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दिया जा सके। इस अवसर पर निर्मल कुमार, यातायात पुलिस निरीक्षक के प्रतिनिधि , यातायात थाना के प्रतिनिधि, मानगो  थाना के प्रतिनिधि, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता मानगो नगर निगम, चेंबर ऑफ कॉमर्स के आकाश कुमार, टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य ओम प्रकाश मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, मोहम्मद नजीर, सुहागी कुमारी, कृष्णा प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी