Move to Jagran APP

135 की भयंकर स्पीड... तबाही मचाने आ रहा 'रेमल'! झारखंड में अलर्ट जारी, इन इलाकों में बत्ती हो सकती गुल

Cyclone Remal Alert बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान गंभीर चक्रवात में तब्दील होने की संभावना बनी हुई है। चक्रवाती तूफान रेमल को लेकर झारखंड में भी ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं बिजली संकट को लेकर विभाग ने टीम गठित की। यह टीम लगातार मौसम विभाग के संपर्क में है ताकि विकट परिस्थित में भी काबू किया जा सका।

By kumar Gaurav Edited By: Shashank Shekhar Published: Sun, 26 May 2024 09:33 AM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 09:33 AM (IST)
135 की भयंकर स्पीड... तबाही मचाने आ रहा 'रेमल'! झारखंड में ऑरेंज अलर्ट (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, रांची। Cyclone Remal Alert गहरे दबाव का क्षेत्र उत्तर और उससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान रे-मल में तब्दील हो गया है। इस कारण मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल तट के लिए चक्रवाती तूफान उठने को ले आरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा।

बताया गया कि बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी पर गहरा दबाव पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रतिघंटे की गति के साथ लगभग उत्तर की ओर बढ़ गया है। जो कि एक चक्रवाती तूफान रे-मल में बदल गया है। इसके उत्तर की ओर बढ़ने और 26 मई की सुबह तक उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना बनी हुई है।

तूफान का असर झारखंड में भी होगा

26 मई की आधी रात तक सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों को 110-120 से लेकर 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ पार करने की संभावना है। इस चक्रवातीय तूफान का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा।

इस संबंध में बिजली विभाग के जीएम ने बताया कि रांची बिजली विभाग की ओर से तैयारियांं पूरी कर ली गई हैं। बिजली विभाग लगातार मौसम विभाग के संपर्क में है। स्थिति पर नजर रखने के लिए टीम तैयार की गई है। बिजली कटने की स्थिति में जल्द से जल्द रिस्टोर करने की कोशिश की जाएगी।

पिछले 24 घंटे में कुछ ऐसा रहा मौसम का हाल

ऐसा रहा मौसम पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में कहीं कहीं मेघगर्जन व आंधी के साथ हल्की वर्षा हुई। सबसे अधिक वर्षा एक मिमी पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर में रिकार्ड की गई। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस सरायकेला का, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रांची का रिकार्ड किया गया। राजधानी रांची में अधिकतम 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

ये भी पढ़ें-

Cyclone Remal को लेकर रेलवे अलर्ट, लंबी दूरी की छह ट्रेनें रद्द; एक को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

Jharkhand Weather Today: आज मौसम रहेगा मेहरबान, बिन धूप की चिंता के करिए मतदान; अगले सात दिन का भी पढे़ं अपडेट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.