अब सदर व कैंसर अस्पताल में भी होगा रोटी बैंक का काउंटर

जेएचआरसी द्वारा संचालित रोटी बैंक ने अपना घर रसोई घर के तहत गरीब महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 01 Jul 2019 02:56 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 07:54 PM (IST)
अब सदर व कैंसर अस्पताल में भी होगा रोटी बैंक का काउंटर
अब सदर व कैंसर अस्पताल में भी होगा रोटी बैंक का काउंटर

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। झारखंड ह्यूमन राइट्स कांफ्रेंस (जेएचआरसी) द्वारा संचालित रोटी बैंक ने 'अपना घर रसोई घर के तहत गरीब महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही शहर में रोटी बैंक का काउंटर बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया। उक्त जानकारी रविवार को रोटी बैंक के संचालक मनोज मिश्रा ने दी। मौका था एमजीएम अस्पताल में भोजन वितरण कार्यक्रम का।

मनोज मिश्रा ने कहा कि एमजीएम अस्पताल के अलावे अब खासमहल स्थित सदर अस्पताल, कैंसर अस्पताल में भी रोटी बैंक का काउंटर लगाया जाएगा। यहां पर दूर-दराज से आने वाले मरीज व उनके परिजनों को मुफ्त में भोजन का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर दिन संध्या साढ़े छह बजे एमजीएम अस्पताल में अपना घर रसोई घर के लिए आवेदन लिया जा रहा है।

इच्छुक गरीब महिलाएं अपना आवेदन जमा कर सकती है। वहीं रोटी बैंक से 10 हजार नए सदस्य भी जोड़ें जाएंगे। इस अवसर पर रेणु सिंह, प्रेमलता अग्रवाल, शारदा रींगसिया, सुनीता रींगसिया, ममता अग्रवाल, एनिमा दास, एसएल दास, सलावत महतो, देवासिस दास, गुरमुख सिंह, विश्वजीत सिंह, विकास सिंहानिया, जगन्नाथ मोहंती, प्रवीण शर्मा, विनय खत्री, हरिश सबलोक सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी