Devlopment Of Jamshedpur :जेएनएसी ने तैयार किया जमशेदपुर के विकास का मास्टर प्लान, जानें कौन कौन से इलाकों में बनेंगे सड़क व पार्क

Jamshedpur Latest News जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र में पांच करोड़ की लागत से सड़क व पार्क का निर्माण होगा। इसका टेंडर शनिवार होगा। जमशेदपुर अक्षेस पार्क शेड नाली व सड़क पर पांच करोड़ रुपये खर्च करेगी।

By Sanam SinghEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 10:44 PM (IST)
Devlopment Of Jamshedpur :जेएनएसी ने तैयार किया जमशेदपुर के विकास का मास्टर प्लान, जानें कौन कौन से इलाकों में बनेंगे सड़क व पार्क
Jamshedpur latest News : चकाचक होगा अपना जमशेदपुर।

जमशेदपुर,जासं। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र में पांच करोड़ की लागत से सड़क व पार्क का निर्माण कराया जाएगा। इसका टेंडर शनिवार को ई टेंडर से खोली जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पार्क, शेड, नाली व सड़क पर पांच करोड़ 90 लाख रुपये खर्च करेगी। जेएनएसी में डाले गए टेंडर को 21 मई की दोपहर 12 बजे खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी योजनाओं को तीन से छह माह तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि कदमा के रामनगर स्थित एयरबेस कालोनी में पार्क का निर्माण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके अलावा शहर में 21 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। नाला का निर्माण बर्मामाइंस में लाइब्रेरी का निर्माण के अलावा पार्किंग व शेड का भी निर्माण किया जाएगा।

 इन कार्यों का आज खोलेगा टेंडर

- छाया नगर बनिया बस्ती में सड़क का निर्माण

- मोहरदा के अर्जुन कालोनी में सड़क का निर्माण.

- बिरसा नगर रोड नंबर 4 में सड़क निर्माण

- भुइयांडीह के बाबूडीह पुलिया के बगल में सड़क निर्माण

- बिरसानगर नंबर जोन नंबर दो के दीपा कालोनी में नाली निर्माण

- बिरसानगर जोन नंबर टू बी में नाली निर्माण

- बर्मामाइंस में वरिष्ठ नागरिक परिषद के भवन में लाइब्रेरी, किचन शेड व पार्किंग शेड का निर्माण

- सिदगोड़ा टाउन हाल की बाउंड्री व कंटीले तार से घेराबंदी

- लक्ष्मी नगर गायत्री नगर पार्क से मेन रोड तक सड़क निर्माण

- बारीडीह बस्ती के शांति नगर, शक्ति नगर व लोहिया पथ में सड़क निर्माण

- मोहरदा पश्चिम में सड़क निर्माण

- मोहरदा के आशू कालोनी में सड़क निर्माण

- गोलमुरी के नामदा बस्ती में सड़क निर्माण

- सिदगोड़ा जैप छह के गेट नंबर एक से तीन नंबर तक सड़क निर्माण

- भुइयांडीह और ह्यूमपाइप निर्मल नगर में सड़क निर्माण

- बागुनहातू में सड़क निर्माण

- साकची गुरुद्वारा बस्ती में सड़क निर्माण.

- बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में सड़क निर्माण

- सोनारी गुदड़ी बाजार में सड़क निर्माण

- सोनारी सकताहा मोहल्ला में पेवर्स ब्लाक पथ निर्माण

- सोनारी के खूंटाडीह भूमिज बस्ती में पेवर्स ब्लाक का निर्माण

- धातकीडीह रोड नंबर 7 और 8 की गली में पेवर्स ब्लाक सड़क निर्माण

- धातकीडीह मक्का मस्जिद के मुख्य द्वार व मदरसा के पीछे पेवर्स ब्लाक से सड़क निर्माण

- सीएच एरिया कालोनी शिव मंदिर के पास पेवर्स ब्लाक से सड़क निर्माण

- केबल टाउन बजरंग अखाड़ा के पास चबूतरा, शेड व पेबर्स ब्लाक से सड़क निर्माण

- शहीद निर्मल महतो स्टेडियम के पास मैदान में स्टेज का निर्माण

- रामनगर हड्डी गोदाम में नाली निर्माण

- कदमा के रामनगर में नाली निर्माण

- कदमा के किशोर संघ में बाउंड्रीवाल और पेवर्स ब्लाक से सड़क निर्माण

- सोनारी सिनेमा मैदान में सामुदायिक भवन के उपरी मंजिल का निर्माण

- पीएनबी कालोनी में चहारदीवारी का निर्माण

- रामनगर में चिल्ड्रन पार्क का निर्माण व मैदान का सौंदर्यीकरण

- कदमा तरुण संघ में आदर्श विद्यालय की ऊपरी मंजिल पर चार कमरे का निर्माण

- शहीद निर्मल महतो स्टेडियम के मैदान में पेवर्स ब्लाक से सड़क निर्माण, डीप बोरिंग और कंटीले तार से घेराव व नाली निर्माण

- बेली बोधनवाला घाट, सती घाट व सब स्टेशन घाट के टायलेट पर शेड निर्माण

- शास्त्री नगर, दोमुहानी घाट के टायलेट में रिसेप्शन काउंटर, रैंप व सेप्टिक टैंक का निर्माण

chat bot
आपका साथी