सहकर्मी के परिवार की मदद को आगे आया होमगार्ड एसोसिएशन

संसू आदित्यपुर झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन सरायकेला खरसावां के जिलाध्यक्ष प्रकाश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 06:00 AM (IST)
सहकर्मी के परिवार की मदद को आगे आया होमगार्ड एसोसिएशन
सहकर्मी के परिवार की मदद को आगे आया होमगार्ड एसोसिएशन

संसू, आदित्यपुर : झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन, सरायकेला खरसावां के जिलाध्यक्ष प्रकाश पूर्ति ने राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) में कार्य करने वाले होमगार्ड के जवान श्रवण महतो के घरवालों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनके आश्रित को सहायता राशि दी, साथ ही श्रवण महतो की आकस्मिक मौत पर दुख जताते हुए कहा कि वे एसोसिएशन हमेशा उनके परिवार वालों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि मृत जवान के पुत्र को अनुकंपा पर नौकरी दिलाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जवान के साथ मारपीट करने वाले आरोपित मोहन महतो को जेल भेजा जा चुका है। पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। इस अवसर पर मनीष ,प्रसाद, राज किशोर, परिमल, जयदेव, सिद्धि आदि जवान उपस्थित थे।

दिव्यांगों को मिला ट्राई साइकिल

संसू, चांडिल : भाजपा नेता दिलीप महतो की पहल पर चांडिल बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय से पालगम निवासी पूर्ण चंद्र महतो, धूनाबुरु निवासी किरण महतो व सिदडीह निवासी प्रबोध सिंह मुंडा को बुधवार को एक-एक ट्राई साइकिल मुहैया कराया गया।

ट्रेन से गिरकर युवक घायल हुआ

संसू, नीमडीह : पश्चिम बंगाल के बलरामपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत रायडीह बड़ेदा निवासी चित्तो कालिंदी का पुत्र विजय कालिंदी बुधवार को नीमडीह स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने नीमडीह सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायल ने बताया कि वह मां से मिलने अपने मामा के घर गया था।

नीमडीह में युवती ने किया खुदकुशी का प्रयास

संसू, नीमडीह : नीमडीह थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग ने बुधवार को कीटनाशक खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। घरवालों ने उसे गंभीर अवस्था में नीमडीह स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक दीपक माझी ने नाबालिग की स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) अस्पताल रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी