Jamshedpur Crime : जमशेदपुर के सोनारी निवासी के खाते से साइबर ठगों ने उड़ा लिए 50 हजार रुपये

JAMSHEDPUR NEWS सोनारी थाना क्षेत्र क्रिश्चन बस्ती निवासी तपन कुमार बेहरा की बैंक खाते से साइबर ठगों ने 50 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली। इसकी शिकायत बिष्टुपुर साइबर अपराध थाना में दर्ज कराई गई है जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 03:04 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 03:04 PM (IST)
Jamshedpur Crime : जमशेदपुर के सोनारी निवासी के खाते से साइबर ठगों ने उड़ा लिए 50 हजार रुपये
जमशेदपुर के सोनारी निवासी के खाते से साइबर ठगों ने उड़ा लिए 50 हजार रुपये

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता : सोनारी थाना क्षेत्र क्रिश्चन बस्ती निवासी तपन कुमार बेहरा की बैंक खाते से साइबर ठगों ने 50 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली। इसकी शिकायत बिष्टुपुर साइबर अपराध थाना में दर्ज कराई गई है जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

शिकायत में तपन कुमार बेहरा ने बताया बड़े बेटे की शादी के लिए कम्यूनिटी मेट्रीमोनियल एप देखते थे। 30 मार्च को उनके मोबाइल नंबर 8709116955 पर 9583131105, 9861471864 और 9938073567 नंबर से कॉल आया। मेट्रीमोनियल एप पर प्रीमियम प्लान पर डिस्काउंट चल रहा है और उसके लिए 6962 भेजने के लिए तीन बार लिंक भेजा। मैंने लिंक खोला।

बैंक का खाता नंबर से फोन पंजीकृत मोबाइल नंबर और एटीएम कार्ड का डिटेल भर दिया। उसके बाद देखा कि बिना कोई ओटीपी शेयर और गोपनीय कोड डाले बगैर 6962 रुपया नहीं कटकर 50 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गई। साइबर ठग ठगी के लिए नए नए प्रयोग इजाद कर रहे है। कभी केवाईसी अपडेट तो कभी बैंक अधिकारी बता ग्राहकों से बैंक खाते और एटीएम कार्ड की जानकारी मांग ठगी कर रहे है। जमशेदपुर साइबर चोरों का अड्डा बनता जा रहा है। हर रोज कोई न कोई शहरी साइबर ठगी का शिकार हो रहा है। पुलिस में शिकायत दर्ज तो की जाती है, लेकिन मामला इससे आगे नहीं बढ़ता है। साइबर ठगी के शिकार लोग पुलिस के पास यह जानने के  लिए पहुंचते हैं कि उनका मामला का क्या हुआ। उन्हें टका सा जवाब मिलता है, जांच अभी चल रही है। ऐसे में साइबर ठगी के शिकार लोग जाए तो जाए कहां। 

chat bot
आपका साथी