यहां की पूजा का खास आकर्षण है आनंद बाजार

शिरोमण नगर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, मानगो के दुर्गोत्सव का इस वर्ष खास आकर्षण आनंद बाजार होगा। इ

By Edited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 01:42 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 01:42 PM (IST)
यहां की पूजा का खास आकर्षण है आनंद बाजार

शिरोमण नगर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, मानगो के दुर्गोत्सव का इस वर्ष खास आकर्षण आनंद बाजार होगा। इसमें पूरी सोसायटी की महिलाएं अपने-अपने घरों ने विशेष व्यंजन बनाकर लाती हैं और पंडाल के आस-पास स्टॉल लगाती हैं। लोग इन व्यंजनों का आनंद लेते हैं और महिलाओं का उत्साह बढ़ाते हैं। पिछले साल इस आयोजन को मिले भारी समर्थन के बाद कमेटी ने इस वर्ष इसे बड़े पैमाने पर आयोजित करने का निर्णय लिया है। दुर्गोत्सव में यह कमेटी पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखती है। इस श्रेणी में कमेटी को पिछले वर्ष पहला पुरस्कार मिला था। इस वर्ष भी पंडाल का थीम पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता ही है। पंडाल का उद्घाटन पंचमी को होगा। इसी दिन आनंद बाजार का आयोजन किया जाएगा। पंडाल के उद्घाटन के साथ ही बच्चे, बूढ़े और जवान सभी मां दुर्गा की भक्ति में रम जाएंगे। यहां दुर्गोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। कमेटी सप्तमी, अष्टमी व नवमी को तमाम सदस्यों को परिवार के साथ बैठाकर भोग खिलाएगी। षष्ठी को भगवती जागरण का आयोजन किया जाएगा। इसमें शहर के चर्चित कलाकार भजनों के जरिए मां भवानी के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। सप्तमी को सोसायटी के बच्चों के बीच पर्यावरण संरक्षण पर चित्रांकन प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अष्टमी को आयोजित होने वाली संगीत संध्या में बच्चे व महिलाएं नृत्य-गीत प्रस्तुत करेंगी। नवमी को कोलकाता के कलाकार राजेश खन्ना नाइट में राजेश खन्ना पर फिल्माए गए सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देंगे। दशमी को विसर्जन के बाद विजया मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी सदस्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रात्रि भोज का आनंद लेंगे। इस सोसायटी में कुल 350 फ्लैट हैं। दुर्गोत्सव में सभी सक्रिय रूप से भागीदारी निभाते हैं। कमेटी ने कोई सहयोग राशि निर्धारित नहीं की है। सदस्य स्वेच्छा से सहयोग करते हैं। कोई प्रतिमा निर्माण का खर्च देता है तो कोई ढाकी खर्च वहन करता है।

-------

आयोजक : शिरोमण नगर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, मानगो

पंडाल के निर्माता : साई टेंट, डिमना चौक

मूर्ति के निर्माता : अनिल पाल, काशीडीह

डेकोरेटर : बबलू लाइट, डिमना रोड

कब होगा उद्घाटन : पंचमी को

पूजा का व्यय : 4.5 लाख

------

पूजा कमेटी एक नजर में

संरक्षक : सुरेंद्र सिंह

अध्यक्ष : एमएसपी सिन्हा

संयुक्त सचिव : आशीष रंजन दास, अनूप तिवारी, विश्वकर्मा प्रसाद, जीसू चक्रवर्ती, जयदेव विस्वास, मनोज सिंह

महासचिव : राणा लाहिड़ी

कोषाध्यक्ष : एके चट्टोपाध्याय

chat bot
आपका साथी