फ्री सेल घरेलू सिलेंडर 110 रुपये सस्ता

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बारह रियायती सिलेंडरों का कोटा इस्तेमाल कर चुके रसोई गैस उपभोक्ताओं के

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 01:06 AM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 01:06 AM (IST)
फ्री सेल घरेलू सिलेंडर 110 रुपये सस्ता

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बारह रियायती सिलेंडरों का कोटा इस्तेमाल कर चुके रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों की पाक्षिक समीक्षा के बाद 14.2 किलो के घरेलू और 19 किलो के व्यावसायिक सिलेंडरों की कीमतें कम कर दी गई हैं। फ्री सेल में 791 रुपये का मिलने वाला घरेलू सिलेंडर पहली फरवरी से 110 रुपये सस्ता होकर 680.50 रुपये में उपलब्ध होगा। इसका सीधा लाभ उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जो रियायती कोटा खत्म होने की वजह से बाजार भाव पर सिलेंडर लेने को मजबूर हैं। 19 किलो के व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत में 1302, पांच किलो के सिलेंडर की कीमत 248 रुपये निर्धारित किया गया। साथ ही जिनका आधार व बैंक से लिंक हो गया है उन्हें भी अब सिलेंडर 680.50 रुपये में मिलेगा और शेष राशि बैंक में जाएगा। आधार लिंक न करने वालों को 440 में सिलेंडर मिलता था, उन्हें अभी भी उन्हें 440 रुपये में सिलेंडर मिलेगा।

chat bot
आपका साथी