4 मुद्दों पर विभावि अभिषद ने किया मंथन, विभावि स्थापित करेगा कई आयाम

नए वर्ष में हुए अभिषद की बैठक में विभावि ने कई नए योजना पर काम करने का संकल्प लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 10:11 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 10:11 PM (IST)
4 मुद्दों पर विभावि अभिषद ने किया मंथन, विभावि स्थापित करेगा कई आयाम
4 मुद्दों पर विभावि अभिषद ने किया मंथन, विभावि स्थापित करेगा कई आयाम

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : नए वर्ष में हुए अभिषद की बैठक में विभावि ने कई नए योजना पर काम करने का संकल्प लिया है। प्रारंभ बैकलाग से जेपीएससी द्वारा बहाल वनस्पति शास्त्र, बांग्ला और अंग्रेजी के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने से होगा। इससे पूर्व विभावि के आर्य भट्ट सभागार में हुए अभिषद की बैठक की अध्यक्षता कुलपति डा. मुकुल नारायण देव ने की। बैठक में 18 सितंबर 20 को संपन्न अभिषद की 164 -65 बैठक की संपुष्टी की गयी। वहीं अभिषद सदस्य रंजीत राय द्वारा लाए गए तीन प्रस्ताव पर चर्चा की गयी। तय किया गया कि गिरिडीह में विभावि क्षेत्रीय कार्यालय दो माह के अंदर संचालित होगा, आधुनिक परीक्षा भवन का उद्घाटन मसले पर संवेदक द्वारा भवन हैंड ओवर होने के बाद कुलपति का निरीक्षण होगा। बताया कि इसके बाद इस पर निर्णय होगा। वहीं विभावि में शिकायत व सूचना कोषांग को सक्रिय करने पर समिति ने 26 जनवरी के बाद पूर्णत सक्रिय करने की बात कहीं है। अभिषद सदस्य डा. चंद्रशेखर सिंह के विषय पर छात्रहित व विभावि में रेडियो स्टेशन की स्थापना करने पर निर्णय लिया गया। तय किया गया कि प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा जाएगा। अनुमति के बाद विभावि में एमएम रेडियो स्टेशन की शुरुआत की जा सकेगी। वहीं भवन मरम्मति को लेकर भी प्रस्ताव लाया गया। तय किया गया कि एक निरीक्षण कमेटी पर इस काम करेगी। वहीं 1 मार्च तक घंटी आधारित अनुबंध सहायक शिक्षकों की नियुक्ति पर भी निर्णय लिया गया। बैठक में रंजीत राय, पंकज मेहता, कुलसचिव डा. बंशीधर रुखैयार, डा. चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी