ग्रामीणों को देख पशुओं को छोड़ भागे तस्कर

संवाद सूत्र इचाक : थाना क्षेत्र के फुफंदी गांव मे रविवार रात करीब दो बजे 19 पशुओं को ग्राम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:45 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 07:45 PM (IST)
ग्रामीणों को देख पशुओं को छोड़ भागे तस्कर
ग्रामीणों को देख पशुओं को छोड़ भागे तस्कर

संवाद सूत्र इचाक : थाना क्षेत्र के फुफंदी गांव मे रविवार रात करीब दो बजे 19 पशुओं को ग्रामीणों ने पशु तस्करों से मुक्त कराया है ।अंधेरे का लाभ उठाते हुए पशु तस्कर धीरे से भाग निकले। इस संबंध मे थाना प्रभारी अकील अहमद ने बताया कि जमुआरी के सुरेश मेहता, चेतलाल मेहता, रविन्द्र कुमार व सुरेश मेहता ने किसानों से औने-पौने दाम मे खरीद कर पशु तस्करी का काम कर रहे थे। रविवार रात पशुओं को ले जाने की गुप्त सूचना गांव वालों को मिली थी। सूचना के आधार पर ग्रामीण बैठे थे। जैसे ही पशु तस्कर पशुओं को लेकर जा रहे थे। ग्रामीणों ने पशु तस्करों को रोका। यह भी कहा कि ग्रामीण व तस्करों के बीच बातचीत हुई। लेकिन बात नही बनने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस फुफंदी गांव पहुंची। तब तक पशु तस्कर पशु छोड़ कर भाग चुके थे। पशुओं में 17 काड़ा व 2 भैंस को पुलिस बरामद कर गांव के ही होरिल मेहता को जिम्मानामा पर दिया गया है ।समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज करने की कवायद चल रही थी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पशु तस्कर पशुओ को धरधरवा के जंगल मे ले जाकर हजारीबाग निवासी बंटी ¨मया के हाथों बेचा करते थे।और उसके माध्यम से पशुओं को बंगाल भेजा जाता था।

chat bot
आपका साथी