मेधा में एसएससी यूडीसी का ऑनलाइन टेस्ट शुरू

हजारीबाग : मटवारी स्थित मेधा सिविल सर्विसेज अकादमी नें एसएससी यूडीसी (सीजीएल) के नये पैटर्न के आधार

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 06:58 PM (IST)
मेधा में एसएससी यूडीसी का ऑनलाइन टेस्ट शुरू

हजारीबाग : मटवारी स्थित मेधा सिविल सर्विसेज अकादमी नें एसएससी यूडीसी (सीजीएल) के नये पैटर्न के आधार पर 25 जुलाई से ऑनलाइन टेस्ट प्रारंभ किया है। जिसमें गणित से 25 प्रश्न, तर्कशक्ति से 25 प्रश्न, अंग्रेजी से 25 प्रश्न एवं जेनरल अवेयरनेस से 25 प्रश्न शामिल होंगे। अगस्त के अंतिम सप्ताह से आइबीपीएस बैंक पीओ के लिए भी ऑनलाइन टेस्ट होगा। निदेशक अनिमेष पांडेय ने बताया कि वर्तमान समय में संस्थान में यूपीएससी, जेपीएससी, झारखंड सचिवालय, एसएससी, बैं¨कग एवं रेलवे के लिए बैच चल रहे हैं। संस्थान में सभी परीक्षाओं के लिए लगातार टेस्ट सीरिज का आयोजन किया जा रहा है। तथा संस्था द्वारा तैयार स्टडी मेटेरियल भी उपलब्ध है। संस्थान में सभी कक्षा में विशेषज्ञ शिक्षक पढ़ा रहे हैं। संस्थान मे चार दिनों का फ्री डेमो क्लास दिया जाता है, जिसका लाभ इच्छुक छात्र-छात्राएं उठा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी