चुनाव : जलपान से पहले मतदान का दिखा असर

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 11:21 PM (IST)
चुनाव : जलपान से पहले मतदान का दिखा असर

अरविन्द राणा, हजारीबाग : निर्वाचन आयोग के पहल पर जिला प्रशासन और विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक संगठनों का अपील जलपान से पहले मतदान का जिले में व्यापक असर दिखा। सबसे ज्यादा असर शहरों व प्रखंड मुख्यालय में दिखा। जहां मतदान केंद्रों पर मतदान शुरु होने से पहले ही मतदाताओं की कतार लग गई थी। सुबह के आठ बजे तक 10 प्रतिशत और 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत 17 हो गया था। कहीं कहीं किसी बूथ पर यह आंकड़ा 25- 30 प्रतिशत तक पहुंच चुका था। शहर के शिवपूरी, दीपूगढ़ा, पेलावल, नूरां, मंडई, मेहतर टोली, बड़ा अखाड़ा, बिहारी बालिका, सुरेश कालोनी , किसान भवन, देवागंना चौक के अलावा कटकमदाग, बानादाग, सदर क्षेत्र के अमृतनगर आदि क्षेत्रों में अहले सुबह ही लोग मतदान के लिए निकल पड़े। जलपान के पहले मतदान की सच्चाई जानने के लिए दैनिक जागरण की टीम कुछ बूथों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

स्थान - ओम पूरी - बूथ नंबर 252

समय 7 बजकर दो मिनट, बाहर करीब दस से बारह लोग मतदान के लिए खड़े थे। वहीं महिला व पुलिस सुरक्षाकर्मी मुस्तैद दिखाई दे रहे थे। अंदर बीएलओ धर्मेद्र कुमार बूथ पर बने प्रतिक्षा केंद्र पर लोगों के स्वागत में खड़े दिखाई दिए। अंदर जाने पर यह भीड़ की संख्या 25 से 30 हो गई।

दीपूगढ़ा : समय सुबह के 6 :50

बूथ नंबर - 230

बाहर में युवकों के साथ दल खड़ा है। कुछ लोग लाईन में खड़े है। सुरक्षाकर्मी लोगों को लाईन में खड़े होने की बात कह रहे हैं। मतदान कर्मी जबतक मशीन ठीक करते हैं समय सात बज जाता है। तबतक बाहर करीब 30 -40 लोगों कतार में खड़े हो जाते हैं।

समय : 7 :10

स्थान : प्राथमिक विद्यालय लाखे

बूथ नंबर - 298-

बाहर में एक दर्जन से ज्यादा लोग खड़े है।

इसी तरह शहरी क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों पर अहले सुबह ही वोटर पहुंच चुके थे।

chat bot
आपका साथी