अधिकारियों के शिथिलता के कारण रिक्त है सेविका- सहायिका के पद

संवाद सहयोगी गुमला आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका और सहायिका के रिक्त पदों को भरने के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 09:30 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 09:30 PM (IST)
अधिकारियों के शिथिलता के कारण रिक्त है सेविका- सहायिका के पद
अधिकारियों के शिथिलता के कारण रिक्त है सेविका- सहायिका के पद

संवाद सहयोगी, गुमला : आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका और सहायिका के रिक्त पदों को भरने के लिए आम सभा के बाद अनुमोदन की कार्यवाही में बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों द्वारा शिथिलता बरते जाने के कारण कई आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका और सहायिका का पद रिक्त पड़ा है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह के भीतर रिक्त पदों पर कार्रवाई करते हुए नियुक्ति का निर्देश सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को दिया है। जिला में कुल आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 1670 है। इनमें से 22 सेविका और 24 सहायिका का पद रिक्त है। समाज कल्याण पदाधिकारी ने रिक्त पदों पर अविलंब आम सभा के माध्यम से चयन कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही पुस्त और अन्य कागजातों को दुरूस्त करते जिला कार्यालय प्रेषित करने तथा आम सभा के दौरान शारीरिक दूरी का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि इस कार्य में अधिकारी द्वारा शिथिलता बरती जाती है तो विभाग से कार्रवाई की अनुशंसा कर दी जाएगी।

कहां है कितना पद रिक्त

गुमला प्रखंड के टैसेरा में एक सेविका और शांति नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में एक सहायिका का पद रिक्त है। इसी प्रकार बिशुनपुर के जोभीपाट में एक सेविका , मुंदार और जमटी में एक-एक सहायिका का पद रिकत है। सिसई के भुरसो , मंगलो में एक-एक सहायिका का पद रिक्त है। भरनो के बरंदाडीपओली, दोअंबा, गढाटोली में एक-एक सेविका जबकि अमलिया जामुनटोली और जामुनटोली में एक-एक सहायिका का पद रिक्त है। बसिया में पोटका डुमरीटोली, कुम्हारी बाजार टांड, कुम्हारी फरसामा में एक-एक सेविका, सरुड़ा, रायडीह, टांगरपरिया में एक-एक सहायिका , घाघरा के दिरगांव कोतियापाट में एक सेविका, दिरगांव और तुसगांव में एक-एक सहायिका, डुमरी के डुमरडांड, पुलुंग, सुवाली, कुदार, परसा में एक-एक सेविका जबकि टांगरडीह, कोठी, वुमतेल, अनाबवटी, रतासिलली में एक-एक सहायिका, पालकोट के लौवाकेरो, पिजराडीपा, धोबीटोली , अलंकेरा में चार सेविका , रायडभ्ह के मरदा में एक सेविका, भलमंडा और सिकोई में दो सहायिका का पद रिक्त है।

chat bot
आपका साथी