मॉडल प्रखंड बनाने को हुई बैठक

By Edited By: Publish:Thu, 22 Sep 2011 10:34 PM (IST) Updated:Thu, 22 Sep 2011 10:34 PM (IST)
मॉडल प्रखंड बनाने को हुई बैठक

चैनपुर, संवाददाता : जिला योजना अनुश्रवण इकाई की पंचायत जनप्रतिनिधियों का चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में ग्रामीणों की सुविधाओं को लेकर एवं चैनपुर प्रखंड को मॉडल प्रखंड बनाने के लिए बैठक हुई। बैठक में अनुश्रवण इकाई के टीम लीडर जे जे तिर्की ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक ऑफ इंडिया, स्वयं सहायता समूह सह महिला मंडल में सामांजस्य स्थापित होने के बाद ही महिला सशक्तिकरण का कार्य पूर्ण रूप से सफल हो पाएगा। उन्होंने किसानों से केसीसी ऋण लेने से पहले अपनी जमीन एवं बैंक द्वारा दिए गए लोन को खर्च करने का कार्यक्रम बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए ऋण को सही समय पर लौटाने की कोशिश होनी चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों के हित में कई कार्य किए जा रहे हैं। ग्रामीण इसका लाभ उठाएं। प्रदान संस्था के राजीव रंजन ने कहा कि किसानों एवं स्वयं सहायता समूह के हित में उनका शुरू से ही योगदान रहा है, जिससे गुमला जिला के कई प्रखंडों में किसान एवं स्वयं सहायता समूह आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अच्छी वर्षा हुई है। किसान वर्षा के पानी का सदुपयोग करें। इस अवसर पर अंचलाधिकारी गोपी उरांव, प्रखंड प्रमुख उषा लीमा तिग्गा, उपप्रमुख अनूप संजय टोप्पो, चिकित्सा प्रभारी आरजे तिरु, जिला फिसरी पदाधिकारी जयदीप कुमार सिन्हा, समीर कुमार सिन्हा, प्रदीप नारायण सिन्हा, बैंक आफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक कैलाश बोकारके, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कनीय अभियंता अब्दुल रज्जाक, उमेश बड़ाईक आदि उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी