प्रखंडों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, बेहतर कार्य के लिए किया गया सम्मानित

जाटी गुमला जिला मुख्यालय और प्रखंडों में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। घाघरा प्रखंड कार्या

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 09:10 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 09:10 PM (IST)
प्रखंडों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, बेहतर कार्य के लिए किया गया सम्मानित
प्रखंडों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, बेहतर कार्य के लिए किया गया सम्मानित

जाटी ,गुमला: जिला मुख्यालय और प्रखंडों में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। घाघरा प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ विष्णुदेव कच्छप द्वारा झंडारोहण किया। पंचायत भवन घाघरा में मुखिया गीता कुमारी,घाघरा थाना में थाना प्रभारी अभिनव कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी अमित एक्का,शहीद देव नारायण प्रतिमा में सत्यनारायण भगत, लार्ड बुद्धा एजुकेशन अकादमी में डायरेक्टर अनिरुद्ध चौबे,टाना भगत इंटर कालेज में प्राचार्य बिपिन बिहारी सिंह,सहारा कार्यलय में ब्रांच मैनेजर कमलेश ठाकुर,कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन,आदिवासी सहयोग समिति फौजी पुलिस घाघरा कार्यालय में सचिव संदीप भगत द्वारा झंडारोहण किया गया।

बिशुनपुर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ छंदा भट्टाचार्य ने झंडारोहण किया। थाना परिसर में थाना प्रभारी सदानंद सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र में संजय कुमार पांडेय तथा प्रखंड कार्यालय के मैदान में सांसद समीर उरांव ने झंडारोहण किया गया। राज्यसभा सांसद समीर उरांव के द्वारा तमाम एनएम पीडीएस दुकानदार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी को सम्मानित किया गया । सांसद ने बिशुनपुर के महान स्वतंत्रता सेनानी जतरा टाना भगत के प्रपौत्र विशवा टाना भगत को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया ।

पालकोट थाना में राहुल झा के द्वारा झंडा को सलामी दी । जबकि प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ विभूति मंडल के द्वारा झंडा फहराया गया।

बसिया में बसिया एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ,थाना प्रभारी व अन्य अधिकारियों ने अपने कार्यालय में किया झंडारोहण किया।

भरनो प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बीडीओ तेज कुमार हस्सा ने झंडा फहराया,इसके बाद विभिन्न कार्यालयों में झंडारोहण किया गया। सीएससी में कोविड टीकाकरण अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया।

रायडीह प्रखंड कार्यालय रायडीह और महिला विकास मंडल कार्यालय में बीडीओ अमित कुमार मिश्रा, रायडीह थाना के थानेदार रविंद्र कुमार शर्मा, बीआरसी में बीईईओ बसंत सिंह, वन विभाग में वनपाल सतीश भगत ने झंडारोहण किया। प्रखंड कार्यालय में टीकाकरण क्षेत्र उप स्वास्थ्य केंद्र कोंडरा की एएनएम नीलम अंजना तिग्गा, बांसडीह की एएनएम शशिकांता लकड़ा पुरस्कृत किया गया।

कामडारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बीडीओ अमृता प्रियंका एक्का , थाना में थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार , सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. तारिक अनवर ने झंडोत्तोलन किया। संत अलोईस हाई स्कूल कुदा में फादर दानियल आईंद , जीएम हाई स्कूल में पुरोहित बसंत हेमरोम ने झंडारोहण किया।

chat bot
आपका साथी