कोरोना योद्धाओं का मुहल्ले वासियों ने किया सम्मानित, बढ़ाया हौसला

कोरोना वायरस संक्रमण के इस वैश्विक संकट की घड़ी में गली मुहल्लों की सफाई योद्धा के रूप में कर रहे कर्मियों को बुधवार को जशपुर रोड स्थित वार्ड संख्या 19 में नारायण कॉलोनी के लोगों द्वारा तावल देकर सम्मानित किया। कोरोना जंग से लड़ रहे जिन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया उनमें गुम।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 03:56 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 03:56 PM (IST)
कोरोना योद्धाओं का मुहल्ले वासियों ने किया सम्मानित, बढ़ाया हौसला
कोरोना योद्धाओं का मुहल्ले वासियों ने किया सम्मानित, बढ़ाया हौसला

संवाद सूत्र,गुमला : कोरोना वायरस संक्रमण के इस वैश्विक संकट की घड़ी में गली-मुहल्लों की सफाई योद्धा के रूप में कर रहे कर्मियों को बुधवार को जशपुर रोड स्थित वार्ड संख्या-19 में नारायण कॉलोनी के लोगों द्वारा तौलिए देकर सम्मानित किया। कोरोना जंग से लड़ रहे जिन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया उनमें गुमला नगर परिषद के पर्यवेक्षक रिचपाल राम, महिंद्र बेड, जेम्स उरांव, जगेश्वर उरांव, सीता राम, जगदेव उरांव, बंधन उरांव, घसिया उरांव,  कूच लोहरा, भीष्म पुरी, बसंती देवी, अग्नि देवी, बीना देवी, नूतन बेड, देवंती देवी, बजरंग लोहरा, राम उरांव, प्रहलाद उरांव, राम मुन्नी देवी आदि के नाम शामिल है। गुमला चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष अशोक जायसवाल, सदस्य शंकरलाल जाजोदिया, दयानंद चौधरी, मुरली मनोहर प्रसाद, रामा प्रसाद, प्रभात दीवान, सुमित जाजोदिया, चिटू चौधरी, शशि रंजन, प्रमोद प्रसाद, सुबोध प्रसाद, आयुष, राजवीर, निर्मला देवी, शशिकिरण जायसवाल, कृष्णा देवी, शिखा जाजोदिया, नीतू चौधरी, कुमकुम, दीपिका देवी आदि ने सफाई कर्मियों को तौलिए भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। कहा कि इस विषम परिस्थिति में सुबह शाम दिन भर गुमला को स्वच्छ और सुरक्षित रखते का काम कर रहे हैं। मुहल्लेवासियों ने सफाई कर्मियों के जज्बे को सलाम किया और उनके प्रति आभार प्रकट किया।

chat bot
आपका साथी