पर्यटन विभाग करेगा नवरत्नगढ़ किले का जीर्णोद्धार

गुमला : सिसई प्रखंड में स्थित नवरत्नगढ़ किले का जीर्णोद्धार व विकास अब राज्य पर्यटन विभाग द्वारा किय

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 07:14 PM (IST)
पर्यटन विभाग करेगा नवरत्नगढ़ किले का जीर्णोद्धार

गुमला : सिसई प्रखंड में स्थित नवरत्नगढ़ किले का जीर्णोद्धार व विकास अब राज्य पर्यटन विभाग द्वारा किया जाएगा। विभाग द्वारा इसके लिए पूर्व में जिला को आवंटित 2.70 करोड़ रुपया वापस करने का निर्देश पर्यटन सचिव अविनाश कुमार ने उपायुक्त को दिया गया है।

निर्देश के आलोक में राशि वापसी की कवायद शुरू कर दी गई है। जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि नवरत्न गढ़ किले के विकास के लिए पर्यटन विभाग द्वारा राशि उपलब्ध कराई गई थी। वहीं पुरातत्व विभाग को डीपीआर बनाने के लिए 25 लाख रुपया भी उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा अपने विभागीय अभियंताओं की देखरेख में विकास व जीर्णोद्धार कार्य कराने का निर्णय लिया गया है। वहीं आंजन धाम के विकास का जिम्मा वन विभाग को सौंपा गया है। बताया कि पूर्व में जिला योजना विभाग को सुदंरीकरण के लिए कार्य सौंपा गया था, लेकिन नई व्यवस्था के तहत अब वन विभाग काम करेगा। इसके तहत आंजन धाम में सीढ़ी व मंदिर के चारों और चबूतरा निर्माण, सर्प गुफा का सुदंरीकरण व मिट़्टी के कटाव को रोकने के लिए गार्डवाल का निर्माण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी