जिले को सूखा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग

गुमला : गुमला को सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर भाकपा माले ने गुरुवार को कचहरी परिसर में एक

By Edited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 07:16 PM (IST)
जिले को सूखा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग

गुमला : गुमला को सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर भाकपा माले ने गुरुवार को कचहरी परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। धरना के माध्यम से भाकपा माले के नेता विजय कुमार ¨सह ने कहा है कि गुमला सहित पूरे झारखंड में कृषि के अनुकूल बारिश नहीं हुई है। सूखा के कारण खेत में लगे फसल नष्ट होने लगा है। स्थिति भयावह की आशंका से लोग पलायन की तैयारी अभी से करने लगे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से राज्य को सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग की है। गुमला को सूखा ग्रस्त जिला घोषित कर किसानों हित में कृषि बीमा कराने, ऋण माफ करने, काम के बदलने अनाज योजना चलाने आदि की मांग की है। खाद्य सुरक्षा के तहत छूटे लोगों के नामों को सूचीबद्ध करने और जरूरत मंदों को कार्ड मुहैया कराने की मांग की है। बॉक्साइट माइंस रैयत मजदूर समिति के अध्यक्ष सुरेश भगत ने ¨हडाल्को कंपनी द्वारा लीज भूमि से अतिरिक्त क्षेत्र में कराए जा रहे खनन पर रोक लगाने की मांग की है। धरना के बाद तीन सूत्री मांग उपायुक्त के नाम सौंपा गया। जिसमें प्रकाश उरांव, कुहरु मुंडा, बिशेश्वर उरांव, मनोज बाखला, मुखदेव ¨सह, पुनई उरांव, ललन साहु, हरिदेव गोप, अंतोनी ¨कडो, सारी बाखला, शांति प्रकाश बाड़ा एतवा उरांव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी