तीन वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेहरमा : थाना प्रभारी जैनुल आबेदीन व सहायक अवर निरीक्षक विशेश्वर चौधरी ने सशस्त्र पुलिस बल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 04:25 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 04:25 PM (IST)
तीन वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीन वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेहरमा : थाना प्रभारी जैनुल आबेदीन व सहायक अवर निरीक्षक विशेश्वर चौधरी ने सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से सोमवार की रात्रि में छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से मारपीट के दो व वर्षों से फरार एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मोहम्मद फारूक व मोहम्मद जहांगीर को बरारी गांव से गिरफ्तार किया गया। इसी मामले में मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद सद्दाम व शाख बबुआ को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बताया कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस संबंध में बरारी गांव के ही मोहम्मद एजाज द्वारा सभी 30 अभियुक्तों के खिलाफ घर पर चढ़कर गाली गलौज करने, महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने, दस हजार रुपये नगद व 10 भर चांदी का लॉकेट लेकर भाग जाने तथा मोहम्मद इकरामुल के घर में आग लगा देने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वहीं खानीचक के वर्षों से फरार वारंटी बालेश्वर राम उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया गया।

chat bot
आपका साथी