शिक्षा की चिता नहीं, भरपेट भोजन पर भी आफत

पोडै़याहाट (गोड्डा) पोडै़याहाट प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोविदपुर में बच्चे फ‌र्स्ट एवं श्ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 06:25 AM (IST)
शिक्षा की चिता नहीं, भरपेट भोजन पर भी आफत
शिक्षा की चिता नहीं, भरपेट भोजन पर भी आफत

पोडै़याहाट (गोड्डा) : पोडै़याहाट प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोविदपुर में बच्चे फ‌र्स्ट एवं शिक्षक लास्ट वाली स्थिति देखी जा रही है। स्कूल में बच्चे नियमानुसार 9:00 बजे पहुंच जाते हैं। लेकिन शिक्षक आने का कोई नियत समय नहीं है 9:30 से 10:00 भी बज जाते हैं। जब तक शिक्षक नहीं आते हैं बच्चे मैदान में या बरामदे पर खेलते हुए नजर आते हैं। सोमवार को विद्यालय का यही हाल था। 9:30 बजे तक शिक्षक का कहीं अता-पता नहीं था। बच्चे विद्यालय के आगे खेलने में मस्त थे। पूछने पर पता चला कि शिक्षक आएंगे तभी ना। बीच में बच्चों से पूछताछ की बच्चों ने बताया कि उन्हें मध्यान्ह भोजन योजना में भरपेट भोजन नहीं मिलता है। थोड़ा सा दे देता है और बोलता फिर बाद में देंगे। जब बाद में मांगते हैं तो बोलता खत्म हो गया। ऐसा एक दिन ने बल्कि रोज की बात है। रसोइया यहां से टिफिन में भर भर के घर खाना ले जाते हैं। लेकिन हम लोगों को खाना नहीं मिलता है । यहां तक कि सोमवार और शुक्रवार को ना अंडा मिलता है ना फल मिलता है। बच्चों से बात के कर्म के में ही एक बाइक पर से एक शिक्षिका उतरी। उनसे जब बातचीत की तो पता चला कि प्रधानाध्यापिका निष्ठा की प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं जबकि शिक्षक जो है वह बोर्ड परीक्षा के ड्यूटी में गए हुए हैं। वह अकेली है रास्ते में आ रही थी, साइकिल खराब हो गई जिससे उन्हें आने में थोड़ा लेट हो गया। शौचालय की जब निरीक्षण किया तो पाया कि शौचालय बंद ही रहता है। बच्चों ने भी बताया कि यह कभी खुलता नहीं है।

-------------------------

गोविन्दपुर विद्यालय की जांच की जाएगी। वहां की स्थिति के बार में मुझे पता नहीं था। अगर बच्चों को आधे पेट खाना दिया जाता है और फल अंडा नहीं दिया जाता तो निश्चित उस स्कूल के प्रभारी शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी। मध्याह्न भोजन योजना में फल और अंडा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। जांच के बाद ही कुछ कहेंगे। - प्रभाकर कुमार, बीइइओ, पोड़ैयाहाट।

chat bot
आपका साथी