शहर में फिर से लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

गोड्डा: पुलिस कार्यालय में नये एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने शुक्रवार को जिले के सभी थाना प्रभारि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 06:24 PM (IST)
शहर में फिर से लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
शहर में फिर से लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

गोड्डा: पुलिस कार्यालय में नये एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने शुक्रवार को जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मी¨टग की। जहां उन्होंने लंबित मामलों की थाना वार समीक्षा की। साथ ही मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में फरार चल रहे अपराधियों की जानकारी ली साथ ही अविलंब ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। एसपी ने एसपीडी ट्रायल से जुड़े मामलों की चर्चा की। इसके साथ लूट डकैती, हत्या बलात्कार, तेजाब कांड सहित अन्य गंभीर मामलों में संबंधित थानेदार शीघ्र मामले की पड़ताल कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। ऐसे मामलों में लापरवाही पर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा। सभी निरीक्षक व थानेदार को कहा कि प्रत्येक माह कि पहली व 16 तारीख को कॉफी विद काप कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। इसमें प्रशासन के अधिकारी भी शामिल होंगे। इसकी जानकारी पहले से ही थाना क्षेत्र के लोगों को दें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो। अपराध नियंत्रण को लेकर रात्रि गश्ती दुरुस्त की जाएगी। इसके साथ गश्ती की क्रास चे¨कग भी होगी जो पदाधिकारी व पुलिस कर्मी ड्यूटी में लापरवाही बरतते पाए जाएंगे। वह नपेंगे। कहा कि शहर में फिर से सीसीटीवी कैमरा लगाया जहां क्राइम कंट्रोल में काम आयेगा। इससे अपराधियों तक पहुंचने के साथ ही शहर में असामाजिक तत्वों की संदिग्ध गतिविधि की भी जानकारी मिलेगी। सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में बालू कि माफियागिरी पर लगाम लगाने का कहा। ऐसे वाहन को जब्त कर थानेदार इसकी सूचना डीएमओ व डीटीओ को दें। गलत करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा और जो भी लोग ऐसे लोगों को संरक्षण देते पाये गये उनपर भी कार्रवाई होगी। जनता में विश्वास जगाने के लिए अपराधियों व गलत तत्वों कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मौके पर सदर एसडीपीओ रविकांत भूषण, महागामा एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा सहित सभी पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी के अलावा रीडर सत्येन्द्र ¨सह, हेमंत कुमार आदि मौजूद थे।

--------

जल्द चालू होगी वाहनों में जीपीएस सेवा

गोड्डा: बेहतर पुलि¨सग को बनाने के लिए करीब दो साल पूर्व सभी थाना के वाहनों,पीसीआर,हाइवा पेट्रोल सहित लगभग चालीस वाहनों में ग्लोबल पोजेश¨नग सिस्टम लगाया गया था। सभी ठप पड़े हुए हैं। एसपी ने मामले की जानकारी ली। जिस पर संबंधित अधिकारियों ने कहा कि एक साल बाद ही सभी वाहनों के रिचार्ज खत्म हो जाने के कारण जीपीएस सिस्टम ठप है। इस पर एसपी ने कहा कि सबसे पहले सभी पीसीआर,हाइवा पेट्रोल व थाना गश्ती में लगे वाहनों में जीपीएस को चालू किया जायेगा। इसे पंद्रह दिन में सुनिश्चित कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी